scorecardresearch

Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV: कौन है बेहतर? बैटरी, रेंज, कीमत देखकर करें फैसला

Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV: नई महिंद्रा XUV400 प्रो की बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई है और डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी.

Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV: नई महिंद्रा XUV400 प्रो की बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई है और डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV

महिंद्रा XUV400 के हालिया अपडेट के बाद ये टाटा नेक्सॉन ईवी को कैसे टक्कर देती है. यहां देख सकते हैं.

Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV: महिंद्रा ने बीते दिन फेसलिफ्टेड XUV400 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. कार निर्माता ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को महिंद्रा XUV400 प्रो (Mahindra XUV400 Pro) नाम से रिब्रान्ड किया है. कंपनी ने इसे नए फीचर और रिफर्बीश्ड केबिन के साथ पेश किया है. XUV300 की बैटरी से चलने वाली सिबलिंग XUV400 प्रो का बाजार में उपलब्ध टाटा नेक्सॉन ईवी से सीधा मुकाबला है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में टाटा मोटर्स ने फेसलिफ्टेड नेक्सॉन को कई बदलाव के साथ लॉन्च किए थे. महिंद्रा XUV400 के हालिया अपडेट के बाद ये दोनों कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक-दूसरे को कैसे टक्कर देती है आइए एक नजर देखते हैं.

Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV: वेरिएंट, बैटरी और रेंज

महिंद्रा XUV400 प्रो को दो वेरिएंट EC और EL वेरिएंट में पेश किया गया है. इनमें क्रमशः 34.5kWh और 39.4kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. XUV400 प्रो का EC वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 375 किमी रेंज देता है जबकि इसका EL वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 456 किमी की ड्राइविंग रेज देने का दावा करता है. दोनों ही ट्रिम्स एक जैसे मोटर के साथ आते हैं जो 148 bhp का पावर और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. परफार्मेंस की बात करें तो फेसलिफ्टेड महिंद्रा XUV400 सिर्फ 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Advertisment

वहीं टाटा नेक्सॉन.ईवी (Tata Nexon.ev) के भी दो डेरिवेटिव - मीडियम-रेंज (एमआर) और लॉन्ग-रेंज (एलआर) में उपलब्ध है. पहले वेरिएंट में 30.2 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जबकि दूसरे वेरिएंट में 40.5 kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. 40.5kWh बैटरी पैक अधिकतम 143 bhp का पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 30.2kWh बैटरी पैक 127 bhp का पावर और 215 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

टाटा नेक्सॉन ईवी जनरेशन 2 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (Gen2 permanent magnet synchronous motor) के साथ आता है. यह मोटर हल्का और दमदार है. नेक्सॉन ईवी का मिडीयम रेंज वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 325 किमी रेंज देने का दावा करता है जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 465 किमी का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. परफार्मेंस की बात करें तो नेक्सॉन ईवी सिर्फ 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसे अधिकतम 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. यह महिंद्रा XUV400 प्रो से 0.6 सेकेंड धीमी है.

Also Read : 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 7.99 लाख से शुरू, इंजन, वेरिएंट समेत हर डिटेल

Mahindra XUV400 Pro Vs Tata Nexon EV: कीमत

नई महिंद्रा XUV400 प्रो तीन वेरिएंट- EC Pro (34.5 kWh), EL Pro (34.5 kWh) और EL Pro (39.5 kWh) में उपलब्ध है. जिनकी कीमत क्रमशः 15.49 लाख, 16.74 लाख और 17.49 लाख (एक्स-शोरूम) है. वहीं टाटा नेक्सॉन ईवी 6 विकल्प - क्रिएटिव प्लस (Creative Plus), फियरलेस (Fearless), फियरलेस प्लस (Fearless Plus), फियरलेस प्लस एस (Fearless Plus S), एंपावर्ड (Empowered) और एंपावर्ड प्लस (Empowered Plus) में उपलब्ध है. नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.74 लाख से 19.94 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Mahindra Tata Nexon Ev