scorecardresearch

Maruti Jimny थंडर एडिशन हुई बंद, जनवरी में 1.05 लाख तक की छूट के साथ बिक रही महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली कार

Maruti Jimny January Discounts: मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम से जिम्नी की बिक्री होती है. जनवरी में जिम्नी पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

Maruti Jimny January Discounts: मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम से जिम्नी की बिक्री होती है. जनवरी में जिम्नी पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Jimny

मारुति जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से है.

मारुति सजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी जिम्नी के थंडर एडिशन को चुपके से बंद कर दिया है. पिछले साल दिसंबर में कार निर्माता ने अपनी सबकॉम्पैक्ट ऑफरोडर को लॉन्च किया था लेकिन लॉन्च के एक महीने बाद ही कंपनी ने जिम्नी थंडर एडिशन (Jimny Thunder Edition) को डिस्कांटीन्यू कर दिया. दरअसल मारुति जिम्नी थंडर एडिशन लिमिटेड टाइम के लिए पेश की गई थी.

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी इसे हटा दिया है. महिंद्रा थार, फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों को प्राइस के मामले में टक्कर देने आई लिमिटेड एडिशन वाली मारुति जिम्नी थंडर 10.74 लाख रुपये से 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत में उपलब्ध थी. इस कीमत पर जिम्नी थंडर की उपलब्धता लिमिटेड पीरियड के लिए वैलिड थी. रेगुलर मॉडल की तुलना में जिम्नी थंडर एडिशन की कीमत एक से दो लाख रुपये कम थी.

Advertisment

Also Read : FPI Inflow: जनवरी में अबतक विदेशी निवेशकों ने खरीदे 3900 करोड़ के शेयर, डेट मार्केट में डाले 7,912 करोड़

लिमिटेड एडिशन वाली मारुति जिम्नी थंडर इन खूबियों से है थी लैस 

लिमिडेट एडिशन वाली मारुति जिम्नी थंडर के लुक को निखारने के लिए उसमें कुछ स्टैंडर्ड एक्सेसरी जोड़े गए हैं. जिसमें स्पेशल बॉडी डिकल्स भी शामिल है. इसके अलावा जिम्नी थंडर एडिशन के फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश और ओआरवीएम, हुड व फ्रंट-साइड फेंडर पर गार्निश नजर आते हैं.

इंटीरियर की बात करें तो जिम्नी थंडर एडिशन के केबिन में एक्सेसरी इंटीरियर स्टाइलिंग किट की मदद से अहम बदलाव देखने को मिलते है, जिसमें फ्लोर मैट और टैन-फिनिश स्टीयरिंग व्हील शामिल है. यह फीचर मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली जिम्नी थंडर एडिशन के लिए अलग-अलग दी गई है. केबिन के अंदर बाकी इक्विपमेंट्स और लेआउट समान एक जैसे हैं. यहां तक कि जिम्नी थंडर एडिशन के मैकेनिकल स्पेक्स में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

Also Read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS समेत इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.99 लाख करोड़ का उछाल, एचडीएफसी बैंक, SBI और LIC ने कराया नुकसान

Maruti Jimny: जनवरी में मिल रही 1.05 लाख तक की छूट

मारुति सुजुकी जिम्नी अब ओरिजिनल कीमत में उपलब्ध है. लिमिडेट एडिशन वाली जिम्नी थंडर बंद कर दी गई है. भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी अब 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि, जनवरी में मारुति जिम्नी पर खरीदारों को छूट दी जा रही है. MY2024 मॉडल के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

MY2023 मारुति सुजुकी जिम्नी पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इस महीने जिम्नी के ज़ेटा और अल्फ़ा वेरिएंट पर क्रमश: 50,000 और 1,00,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.  इसके अलावा हर एक वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Maruti Jimny: इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 104bhp का पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिया गया है. सभी वेरिएंट में लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन मिलता है.

Maruti Suzuki Jimny