scorecardresearch

Maruti Alto K10, WagonR समेत इन गाड़ियों की घटेगी कीमत, मारुति के चेयरमैन ने दिया बड़ा संकेत

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने GST सुधारों का स्वागत किया, जिससे छोटे कारों की कीमत घटने और ऑटो सेक्टर में बढ़त की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि छोटे कार सेगमेंट में सालाना 10% और पूरी इंडस्ट्री में 7-8% बढ़त संभव है.

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने GST सुधारों का स्वागत किया, जिससे छोटे कारों की कीमत घटने और ऑटो सेक्टर में बढ़त की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि छोटे कार सेगमेंट में सालाना 10% और पूरी इंडस्ट्री में 7-8% बढ़त संभव है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki Price Cut

मारुति सुजुकी की Alto और WagonR कारों की कीमत में 40,000–67,000 रुपये तक कटौती संभव है. (Image: marutisuzuki web)

Maruti Suzuki Price Slashed after New GST Changes: मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने सरकार के हालिया GST सुधारों का स्वागत करते हुए इसे ऑटो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण राहत कदम बताया है. भार्गव ने कहा कि यह कदम दिवाली से पहले लागू किया गया और इससे छोटे कारों की बिक्री और ग्राहकों की थाली में “मक्खन” लौटेगा.

भार्गव ने एक मीडिया प्लेटफार्म से बातचीत में कहा कि ऑटो इंडस्ट्री पिछले कुछ महीनों में मांग घटने और लागत बढ़ने के दबाव में रही है. उन्होंने कहा, “यह सुधार केवल एक-दो महीने के लिए नहीं है, बल्कि लंबे समय तक अर्थव्यवस्था और इंडस्ट्री पर असर डालेगा. छोटे कार सेगमेंट, जो मारुति की कुल बिक्री का लगभग 70% है, अब सालाना 10% तक बढ़ सकता है, और पूरे ऑटो सेक्टर की वृद्धि दर सालाना 7-8% तक पहुंच सकती है.”

Advertisment

Also read : SBI Alert: एसबीआई की UPI समेत ये सेवाएं आज रात कुछ देर तक रहेंगी बंद, कस्टमर ऐसे कर पाएंगे 5000 रुपये तक पेमेंट

किस मॉडल की कितनी घट सकती है कीमत

साथ ही भार्गव ने कीमतों में संभावित कटौती की भी जानकारी दी. उनके अनुसार, Alto की कीमत 40,000–50,000 रुपये घट सकती है, जबकि WagonR के एंट्री-लेवल मॉडल में 60,000–67,000 रुपये तक की कमी हो सकती है. 

ब्रांड और मॉडलमौजूदा कीमतजीएसटी रेट कट के बाद कीमत (संभावित)कितनी होंगी सस्ती (संभावित)
Maruti Suzuki Alto K104.09 लाख3.79 लाख40,000 रुपये
Maruti Suzuki S-Presso4.26 लाख3.88 लाख38,000
Maruti Suzuki Ignis5.84 लाख5.32 लाख52,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR5.79 लाख5.19 लाख57,000 रुपये
Maruti Suzuki Swift6.49 लाख5.91 लाख 58,000 रुपये
Maruti Suzuki Dzire6.84 लाख6.15 लाख61,000 रुपये
Maruti Suzuki Baleno6.74 लाख6.14 लाख60,000 रुपये
Maruti Suzuki Fronx7.58 लाख6.9 लाख68,000 रुपये
Maruti Suzuki Brezza8.69 लाख7.91 लाख78,000 रुपये
Maruti Suzuki Eeco5.70 लाख5.19 लाख51,000 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga9.12 लाख8.71 लाख41,000 रुपये
Maruti Suzuki Celerio5.64 लाख5.14 लाख50,000 रुपये
Maruti Suzuki (petrol)11.42 लाख11.08 लाख34,000 रुपये
Maruti Suzuki XL611.94 लाख11.59 लाख35,000 रुपये
Maruti Suzuki Jimny12.74 लाख11.60 लाख1.14 लाख रुपये
Maruti Suzuki Invicto25.51 लाख22.75 लाख2.25 लाख रुपये

कंपनी अभी कीमतों के अंतिम विवरण तय कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कीमतों में कटौती 10% नहीं, करीब 9% तक हो सकती है क्योंकि इसमें ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर मार्जिन इसमें शामिल नहीं हैं.

Also read : Online Consumer Complaint: कंज्यूमर पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे दर्ज करें कंप्लेन, आसान स्टेप में समझिए पूरा प्रासेस

सरकार के GST रेट कट के बाद अब छोटे पेट्रोल, CNG कारों (1,200 सीसी और 4,000 मिमी लंबाई तक) और छोटे डीजल कारों (1,500 सीसी और 4,000 मिमी लंबाई तक) पर 18% GST लगेगा, जो पहले 28% था. बड़ी कारों पर 40% टैक्स रहेगा और सेस हटा दिया गया है.

Maruti Suzuki Wagonr Maruti Suzuki Alto Maruti Suzuki