/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/53y7xnXx2lsCvMwsf454.jpg)
ऑल्टो K10 आधारित मारुति सुजुकी की नई कॉमर्शियल कार Tour H1 भारतीय बाजार में पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Maruti Alto K10 vs Alto K10 based Tour H1: मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नया कॉमर्शियल कार लॉन्च किया. लेटेस्ट Tour H1 कंपनी के ऑल्टो K10 मॉडल पर आधारित एक टैक्सी कार है. अगर आप पर्सनल और कॉमर्शियल सेगमेंट की इन दोनों कारों को लेकर कनफ्यूज हैं तो किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले यहां बताए गए कीमत और माइलेज का ब्योरा देख सकते हैं.
Maruti Alto K10 vs Maruti Tour H1: कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nlmfLKQmNPpX6YnheKit.jpg)
भारतीय बाजार में पिछले साल अगस्त महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की 2022 एडिशन लान्च की गई थी. कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच रखी थी. मारुति ने नवंबर 2022 में ऑल्टो K10 का CNG वेरिएंट पेश किया. कंपनी ने मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 VXi S-CNG वेरिएंट को 5.94 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था. वेरिएंट के आधार पर सभी का ब्योरा नीचे टेबल में देख सकते हैं.
वेरिएंट | MT | AGS |
STD | 3.99 लाख रुपये | - |
LXi | 4.82 लाख रुपये | - |
VXi | 4.99 लाख रुपये | 5.49 लाख रुपये |
VXi+ | 5.33 लाख रुपये | 5.83 लाख रुपये |
VXi S-CNG | 5.94 लाख रुपये | - |
/financial-express-hindi/media/post_attachments/00K1VyrJRAsNOc65NcNy.jpg)
वहीं बीते दिन कंपनी ने भारतीय बाजार ऑल्टो K10 आधारित कॉमर्शियल कार Tour H1 लॉन्च किया. बाजार में अपनी इस टैक्सी कार को मारुति ने 2 वेरिएंट में पेश किया है. ऑल्टो K10 आधारित Tour H1 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रुपये और CNG MT वेरिएंट की कीमत 5.70 लाख रुपये है. नई कॉमर्शियल कार तीन कलर - मेटैलिक सिल्की सिल्वर (Metallic Silky Silver), मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे (Metallic Granite Grey) और आर्कटिक व्हाइट (Arctic White) में उपलब्ध है.
Maruti Tour H1 वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
पेट्रोल MT | 4.80 लाख रुपये |
बाइ-फ्यूल CNG MT | 5.70 लाख रुपये |
Maruti Alto K10 vs Maruti Tour H1: माइलेज
ब्रांड | मॉडल | सेगमेंट | वर्जन | माइलेज |
मारुति सुजुकी | Alto K10 | प्राइवेट यानी पर्सनल | पेट्रोल | 24.3 किमी प्रति लीटर |
मारुति सुजुकी | Alto K10 | प्राइवेट यानी पर्सनल | S-CNG | 33.85 किमी प्रति किलो |
मारुति सुजुकी | Alto K10 Based Tour H1 | कॉमर्शियल | पेट्रोल | 24.60 किमी प्रति लीटर |
मारुति सुजुकी | Alto K10 Based Tour H1 | कॉमर्शियल | CNG | 34.46 किमी प्रति किलो |
मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 मॉडल माइलेज के मामले में बेहतर है. बाजार में यह कई वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. बात करें माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि ऑल्टो K10 पेट्रोल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 24.3 किलोमीटर का माइलेज देती है. वहीं इसकी ऑल्टो K10 S-CNG वेरिएंट एक किलो CNG के इस्तेमाल से 33.85 किलोमीटर की दूरी तय कराने में सक्षम है. ऑल्टो K10 आधारित टैक्सी कार- मारुति सुजुकी Tour H1 एक कॉमर्शियल कार है. जो ज्यादातर Ola, Uber जैसे तमाम मोबिलिटी प्लेटफार्म पर लोगों को कम कीमत में टैक्सी सर्विस के लिए इस्तेमाल की जाती है. बीते दिन लॉन्च की गई कंपनी की कॉमर्शियल कार (Maruti Tour H1) का माइलेज भी ऑल्टो K10 के माइलेज से काफी हद तक समान है. उपरोक्त लिस्ट में सभी ब्योरा दिया गया है.