/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/11/pqEjpjkWHOfPvDeWyGI1.jpg)
Third Gen Honda Amaze: होंडा इंडिया ने सोमवार को अपनी नई तीसरी जनरेशन वाली अमेज की स्केच इमेज जारी की. (Image: X/@HondaCarIndia)
New Honda Amaze teaser: होंडा इंडिया ने सोमवार को अपनी नई तीसरी जनरेशन वाली अमेज की स्केच इमेज जारी की. अपडेटेड अमेज अगले महीने 4 दिसंबर को लॉन्च होगी. लेटेस्ट इमेज में नई सेडान कार में कई बदलाव नजर आ रहे हैं. इन बदलाव के चलते अपकमिंग कार के पहले से कही अधिक प्रीमियम होने की संभावना है. भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद ये कार नई मारुति सुजुकी डिजायर जैसी गाड़ियों से मुकाबला होगा.
New Honda Amaze: एक्सटीरियर
जारी स्केच इमेज में, होंडा अमेज के एक्सटीरियर में कई सीधी लाइनें नजर आ रही है. इसमें एलीवेट जैसा अपडेटेड ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प्स, फ्लैट बोनट, स्पोर्टी बम्पर और LED फॉग लैम्प्स देखने को मिलेंगे. साइड प्रोफाइल में मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स और कैरेक्टर लाइन है जो हेडलैम्प्स को LED टेल लैम्प्स से जोड़ती है, जिनमें सिटी जैसी सिग्नेचर लाइटिंग है. कार के रूफ पर शार्क फिन एंटीना, बूट लिड पर एक छोटा स्पॉइलर और बम्पर में डिफ्यूज़र जैसी डिजाइन नजर आ रही है.
The Honda Amaze legacy lives on. With every generation, it has set a new standard in style & sophistication. Now, as we gear up for the third generation, excitement is at an all-time high. Stay tuned – a bold new chapter is about to begin.#AmazeSketchReveal#HondaCarsIndiapic.twitter.com/PXFYnbkGTR
— Honda Car India (@HondaCarIndia) November 11, 2024
New Honda Amaze: एंटीरियर
एंटीरियर्स की बात करें, तो एलीवेट जैसा लेआउट दिखता है. डैशबोर्ड में डुअल-टोन शेड्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें सेंटर में एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, A-पिलर्स ट्वीटर, स्लीक AC वेंट्स और डैशबोर्ड पर स्टड जैसा एलीमेंट्स हैं. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट में चार्जिंग पोर्ट्स और उसके नीचे वायरलेस चार्जिंग ट्रे है, जबकि कपहोल्डर्स ऑटोमैटिक गियर लीवर के आगे रखे गए हैं. स्टीयरिंग व्हील सामान्य होंडा यूनिट है जिसमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल और डोर पॉकेट अच्छी आकार की लगती हैं.
New Honda Amaze: इंजन स्पेक्स
होंडा अमेज़ 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो 82 hp पावर और अधिकतम 110 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक CVT के साथ आएगा. होंडा अमेज नई लॉन्च हुई मारुति सुजुकी डिजायर से मुकाबला होगा. हाल में मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5-स्टार मिली है.
तीसरी जनरेशन वाली अमेज को भारत में व्यापक सर्वे के बाद लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर थाईलैंड स्थित होंडा रिसर्च एंड डेवलेपमेंट एशिया पैसिफिक सेंटर में डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि अमेज के लुक को पहले से प्रीमियम और हाई क्लास का बनाकर ग्राहकों को बेहतर सेडान का एक्सपीरियंस देना है.