scorecardresearch

2024 Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति डिजायर लॉन्च, कीमत 6.79 लाख से शुरू, Honda Amaze, Hyundai Aura जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

New Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च हो चुकी है. जिसकी कीमत 6.79 लाख से 10.14 लाख के बीच है. नए अवतार में आई डिजायर के एंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं.

New Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च हो चुकी है. जिसकी कीमत 6.79 लाख से 10.14 लाख के बीच है. नए अवतार में आई डिजायर के एंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024 Maruti Suzuki Dzire Launched, New Maruti Suzuki Dzire Launched, Updated Maruti Dzire Launched, Maruti Dzire New Avatar Launched

2024 Maruti Suzuki Dzire Launch: मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर के लिए बुकिंग जारी है. (Image: ScreenShot/Maruti Suzuki)

2024 Maruti Suzuki Dzire Launch: इंतजार खत्म! मारुति सुजुकी ने अपनी नई डिजायर को लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. टॉप पेट्रोल वेरिएंट को 10.14 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा. डिजायर के CNG वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख से 9.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है नई डिजायर सेफ्टी के मामले में अपनी मौजूदा मॉडल से कही बेहतर है. इस कार को हाल में Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 सेफ्टी रेटिंग मिली है.

भारतीय बाजार में मारुति डिजायर सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कार है. नई डिजायर के लिए बुकिंग पहले से जारी है. ग्राहक मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट से या फिर अपने नजदीकी एरिना शोरूम पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. नई डिजायर को 11000 रुपये की कीमत पर टोकन खरीदकर ऑर्डर दे सकते हैं. हाल में कंपनी ने अपनी अपडेटेड डिजायर से पर्दा उठाया था. नई सेडान के एंटीरियर और एक्सटीरियर में क्या-क्या बदलाव किए गए यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

2024 Maruti Suzuki Dzire: एक्सटीरियर

Advertisment

New Maruti Suzuki DZIRE 1

अपडेटेड डिजायर Heartect प्लेटफार्म पर आधारित है लेकिन इसकी डिजाइन में कई बदलाव नजर आएंगे. डिजायर की बाहरी डिजाइन बिल्कुल नई है, जिसमें आकर्षक फ्रंट, रियर बम्पर और एक नई ग्रिल शामिल है. इसमें स्लीक LED हेडलाइट्स हैं जो इसे आधुनिक लुक देती हैं. सिल्वर और ब्लैक डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी बनाते हैं. पीछे की तरफ Y शेप्ड इनसर्ट वाला LED टेललाइट्स है, जो इसे एक अनोखा लुक देते हैं, और क्रोम से सजाए गए बूट लिड इसे और भी सुंदर बनाते हैं.

Also read : Swiggy IPO : स्विगी आईपीओ में आज अलॉटमेंट का दिन, यहां चेक करें ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस, लिस्टिंग की तारीख, GMP समेत तमाम डिटेल

Maruti Suzuki Fourth Gen Dzire: एंटीरियर और फीचर्स

मारुति डिजायर के अंदर कदम रखने पर आपको शानदार केबिन मिलेगा. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री और स्टाइलिश थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. टेक प्रेमियों के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की एयर कंडीशनिंग वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल और सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसके अलावा, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा पार्किंग को और भी खास बनाता है.

Also read : NFO Alert: टाटा इंडिया इन्नोवेशन फंड एनएफओ में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Updated Maruti Dzire: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई डिजायर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp पावर और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी विकल्प जोड़ा गया है. मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर को 4 वेरिएंट्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च कर रहा है, जिससे ग्राहक के पास अपनी पसंद और बजट के अनुसार विकल्प चुनने का मौका होगा.

Also read : Royal Enfield Bear 650 vs Interceptor Vs Continental GT: बियर, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी, तीनों में बेहतर कौन?

वेरिएंट के हिसाब से कीमत

पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम)

LXi मैनुअल: 6.79 लाख
VXi मैनुअल: 7.79 लाख
ZXi मैनुअल: 8.89 लाख
ZXi+ मैनुअल: 9.69 लाख

VXi AGS (Auto Gear Shift)

ZXi AGS: 9.34 लाख
ZXi+ AGS: 10.14 लाख

CNG वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम):

LXi मैनुअल: 8.24 लाख
VXi मैनुअल: 8.74 लाख
ZXi मैनुअल: 9.84 लाख

इसके अलावा, नई डिजायर सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआत 18,248 रुपये मंथली से होगी. सब्सक्रिप्शन विकल्प में कार की कीमत, रजिस्ट्रेशन, मेंटनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल होंगे.

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

नई मारुति डिजायर भारतीय सब-4 मीटर सेडान मार्केट में प्रवेश कर रही है, जहां इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी गाड़ियों से होगा. उम्मीद है अपग्रेडेड डिजाइन, लेटेस्ट टेक फीचर्स और दमदार इंजन विकल्प के साथ नई डिजायर भारतीय बाजार में सेडान खरीदारों के बीच अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखेगी.

New Dzire Maruti Suzuki Dzire