scorecardresearch

Maruti Suzuki eVX: फिर से नजर आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, कॉम्पैक्ट SUV में मिलेंगी ये खूबियां

Maruti Suzuki eVX के साथ कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. भारतीय बाजार में इस कार के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है.

Maruti Suzuki eVX के साथ कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. भारतीय बाजार में इस कार के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
maruti-evx-front-spied

कॉम्पैक्ट साइज में आ रही इलेक्ट्रिक कार को देश और दुनियाभर में आयजित कई मोटर शो मारुति सुजुकी शोकेस कर चुकी है. (Image: Speed Shifter/YouTube)

Maruti Suzuki First Electric Car: भारत में इलेट्रिक वाहन सेगमेंट की विस्तार तेजी से हो रहा है. कार बनाने वाले सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी भी इस इस सेगमेंट की गाड़ी पेश करने की तैयारियां कर रही हैं. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार डेब्यू करने की कवायद में जुटी हुई है. हाल में हरियाणा के गुरूग्राम में मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार eVX टेस्टिंग के दौरान नजर आई. कार में करीब 6 लोग देखे गए. भारतीय सड़कों पर पहले भी कई मौकों पर कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार (Maruti Suzuki eVX) नजर आ चुकी है. कॉम्पैक्ट साइज में आ रही इलेक्ट्रिक कार को देश और दुनियाभर में आयजित कई मोटर शो मारुति सुजुकी शोकेस कर चुकी है. अगले साल भारत में ये कार लॉन्च की जा सकती है.

Maruti Suzuki eVX में मिल सकती हैं ये खूबियां

इंटरनेट पर शेयर की जा रही लेटेस्ट इमेज की मुताबिक मारुति इलेक्ट्रिक कार में खास तरह के एलॉय व्हील मिल सकते हैं जो कंपनी द्वारा पहले एक मोटर शो के दौरान शोकेस किए गए कार के व्हील से अलग होंगे. हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई कार की कुछ तस्वीरें कैमरे में भी कैद बताई जा रही है. इसके मुताबिक एलॉय व्हील 10 स्पोक की बजाय 5 स्पोक वाले मिल सकते हैं. इससे पहले 10 स्पोक वाले एलॉय व्हील देखे गए थे. 5 स्पोक वाले एलॉय व्हील की साइज 16 इंच या उससे अधिक हो सकती है. हालियो तस्वीरों ने रियर डोर हैंडल की डिजाइन का खुलासा कर रही है. लेटेस्ट इमेज के अनुसार, पुरानी स्विफ्ट यानी तीसरी जनरेशन वाली हैचबैक कार की तरह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में सी-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल मिलने की संभावना है. हाल में नजर आई ईवी पहले शोकेस किए गिए कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है.

Advertisment

Also read : रिटायरमेंट पर चाहिए 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख से ज्यादा पेंशन, पेंशन योजना एनपीएस में कितना करना होगा निवेश

इलेक्ट्रिक कार LED हेडलाइट, DRL यूनिट, LED लाइटबार, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, रियर स्प्वॉयलर और शार्क फिन एंटिना जैसे कई एक्सटीरियर फीचर के साथ आ सकती है. कंपनी इससे पहले शोकेस के दौरान eVX इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर को लेकर कई खुलासे कर चुकी है. इसमें बड़े साइज का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे इंटीरियर फीचर मिलेंगे.

कंपनी ने अपने पहले एक बयान में कहा था कि पहली इलेक्ट्रिक कार नए इलेक्ट्रिक स्टेकबोर्ड प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही है. इसमें 60kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि eVX इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर 550 किमी तक रेंज देने में सक्षम हो सकती है.

Also read : रिटायरमेंट पर चाहिए 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख से ज्यादा पेंशन, पेंशन योजना एनपीएस में कितना करना होगा निवेश

कब होगी लॉन्च 

मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च कर कर सकती है. बताया जा रहा है कि लॉन्च के बाद कंपनी और टोयोटा आपसी सहयोग से आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक को रीबैज करके भी पेश कर सकती है. बता हें कि टोयोटा मारुति की बलेनो और अर्टिगा आधारित अर्बन क्रूजर, हाईराइडर, रुमियन और ग्लैंजा को रीबैज करके भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400), एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) के साथ-साथ अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी (upcoming Hyundai Creta EV), टाटा कर्ववी ईवी (Tata Curvv EV), महिंद्रा बीई.05 (Mahindra BE.05) और सिट्रोएन ईसी3 एयरक्रॉस (Citroen eC3 Aircross) जैसी ईवी को कड़ी टक्कर देगी.

Electric Cars Maruti Suzuki India