/financial-express-hindi/media/media_files/SuoGvNOO2P6KplPuGVJd.jpg)
Maruti Suzuki FY25 Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी की देश में बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 4,51,308 यूनिट रही. (Image : Maruti Suzuki)
Maruti Suzuki FY25 Q1 Results: मारुति सुजुकी ने बुधवार को 30 जून को खत्म पहली तिमाही के नतीजों का एलान किया. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47 फीसदी बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,485 करोड़ रुपये था. कंपनी का कहना है कि लागत में कटौती के प्रयासों, कमोडिटीज प्राइसेस और विदेशी मुद्रा विनिमय लाभ की बेहतर स्थिति मुनाफे में इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह है.
पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की 521868 गाड़ियां बिकी
शेयर बाजार को भेजी सूचना में मारुति सुजुकी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की 5,21,868 गाड़ियां बिकी. जो एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 5 फीसदी अधिक है. पहली तिमाही में कंपनी की देश में बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 4,51,308 यूनिट रही.
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 70,560 इकाई रहा. वाहन विनिर्माता कंपनी ने साथ ही बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अंजलि बंसल और इरीना विट्टल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है. निदेशक मंडल ने लीरा गोस्वामी को स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त करने की सिफारिश भी की. बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.28 फीसदी बढ़कर 13,167.95 रुपये पर बंद हुआ.