/financial-express-hindi/media/media_files/PxIvxwhlYOWYDoYGZKfo.jpg)
Upcoming IPO : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. (PTI)
Ola Electric IPO Review : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 6150 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी है. 9 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए गुरूवार यानी 1 अगस्त को खुल जाएगा. ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ में सब्सक्राइब करने की 5 बड़ी वजह बताई है.
रेटिंग : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस एलकेपी सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसके पीछे ब्रोकरेज ने कुछ वजह गिनाए हैं.
1. घरेलू ईवी 2डब्ल्यू इंडस्ट्री में मार्केट लीडर होने के नाते ओला इसमें किसी भी पॉजिटिव ग्रोथ का लाभ उठाने में सक्षम है. कंपनी जिस गति से आगे बढ़कर इस मुकाम पर पहुंची है, वह सराहनीय है.
2. लेटेस्ट तकनीक, बैटरी निर्माण सहित लेटेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करके ईवी इंडस्ट्री के लिए वन स्टॉप शॉप बनने का विजन भविष्य में ग्रोथ के लिए अच्छा संकेत होना चाहिए.
3. हालांकि कंपनी ऑपरेशनल लेवल पर ही घाटे में चल रही है, लेकिन लॉस मार्जिन में कमी आ रही है (वित्त वर्ष 2023 में 47.6% से वित्त वर्ष 24 में 25.3%). आगे कंपनी का घाटा कम होने का अनुमान है.
4. वित्त वर्ष 2024 में ओला की अर्निंग में भी 90 फीसदी की ग्रोथ हुई है. कंपनी ने अपने कुछ सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल और अपनी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए भी पीएलआई भी हासिल किया है. इससे ओला को आगामी सालों में अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करने में सहायता मिलेगी.
5. अगले साल ईवी बाइक लॉन्च के साथ नए लॉन्च की रेंज से कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी (पहली तिमाही के अंत तक 45% बनाम चौथी तिमाही के अंत में 39%) बरकरार रखने में सक्षम होना चाहिए. अधिक वॉल्यूम से ऑपरेटिंग लीवरेज आने की उम्मीद है जिससे घाटा कम होगा, जो मिड टर्म में हो सकता है.
Akums Drugs : 1855 करोड़ का आईपीओ, 679 रुपये का स्टॉक, GMP 30%, सब्सक्राइब करें या सतर्क रहें
आईपीओ : 5 प्रमुख रिस्क
1. कंपनी में घाटे का सिलसिला जारी
2. लिमिटेड ऑपरेशंस हिस्ट्री
3. सप्लाई और प्राइसिंग रिस्क
4. रिसर्च की लागत
5. सरकारी नीतियों में संशोधन का कंपनी के अनुकूल न होना
आईपीओ के बारे में
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 95,191,195 शेयरों यानी करीब 646 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ओएफएस में प्रमोटर भाविश अग्रवाल 3.79 करोड़ इक्विटी शेयर और इंडस ट्रस्ट 41.79 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस IPO में पेड-अप कैपिटल का 18.33 फीसदी हिस्सा शामिल है और इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 45.14 फीसदी से घटकर 36.8 फीसदी हो जाएगी.
प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर पर कंपनी का वैल्युएशन 33,522 करोड़ रुपये आंका गया है. ये दिसंबर 2023 में फंड जुटाने के वैल्युएशन से भारी डिस्काउंट पर है. दिसंबर 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने 47,932 करोड़ रुपये या 5.7 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर सीरीज E-फंडिंग में 1,163.20 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिससे कंपनी का शेयर 130 रुपये प्रति शेयर के करीब हो गया. IPO प्राइसिंग पर EV मेकर की वैल्यू 4 बिलियन डॉलर है, जो पिछले दौर की फंडिंग से लगभग 30 फीसदी डिस्काउंट है.
Ola Electric GMP : 20%
आईपीओ खुलने के पहले ही ओला इलेक्ट्रिक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से 20 फीसदी प्रीमियम है.
किसके लिए कितना रिजर्व
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल
ओला इलेक्ट्रिक के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 106.08 करोड़ रुपये और 284.90 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को उस वित्त वर्ष में 199.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 2782.70 करोड़ रुपये और 3883.38 करोड़ रुपये रहा यानी कंपनी को 1472.08 करोड़ का घाटा हुआ. जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और घाटा 1278.68 करोड़ रुपये, 1460.72 करोड़ रुपये और 267.16 करोड़ रुपये रहा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कैपेक्स, लोन री-पेमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश, ऑर्गेनिक डेवलपमेंट के लिए होने वाले खर्च में किया जाएगा.
(Disclaimer: शेयर में निवेश करने को लेकर सलाह या जानकारी ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)