/financial-express-hindi/media/post_banners/FLHmmeP3VWH4WxichSys.webp)
Maruti Suzuki Ignis: मारुति सुजुकी इग्निस की ब्लैक एडिशन दो वैरिएंट में उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Ignis Black Edition Arrives at Nexa Dealerships: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च करके उन्हें पर्ल मिडनाइट ब्लैक (Pearl Midnight Black) नामक एक नया बॉडी पेंट ऑप्शन देकर अपनी 40वीं सालगिरह मनाई. देश भर के अधिकृत शोरूम - नेक्सा (Nexa) और एरेना (Arena) दोनों में नए मॉडल की कारें पहुंचनी शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में अब इग्निस ब्लैक एडिशन (Ignis Black Edition) की कारें भी नेक्सा शोरूम्स में आ गईं हैं. मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम सेगमेंट की कारों को नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचती है, जबकि उसकी बाकी कारें एरेना शोरूम के जरिए बेची जाती हैं.
Maruti Suzuki Ignis Black Edition: वैरिएंट और फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस ब्लैक एडिशन में पर्ल मिडनाइट ब्लैक बॉडी पेंट दिया गया है. लेटेस्ट एडिशन वाली इस कार में पियानो ब्लैक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. डिजाइन की बात करें तो इग्निस ब्लैक एडिशन में क्रोम गार्निश (chrome garnish) देखने को मिलता है. ये गाड़ी के ग्रिल और हैडलैंप वाले हिस्से को बेहतर लुक देने का काम करता है. यह कार दो वैरिएंट Zeta और टॉप वैरिएंट Alpha में उपलब्ध है.
EPF Interest Rate 2023: नौकरी वालों के लिए अच्छी खबर, EPFO ने PF पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% की
Maruti Suzuki Ignis Black Edition: इंजन
मारुति सुजुकी इग्निस के भीतरी हिस्से में देखें तो इसमें 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इग्निस का लेटेस्ट ब्लैक एडिशन BS6 फेज 2 एमीशन मानक के अनुरुप है. इसमें दिया गया इंजन 82bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स चुनने का विकल्प उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Ignis Black Edition: कीमत
देश में मारुति सुजुकी ने अपनी अपडेटेड इग्निस (updated Ignis) 5.82 लाख रुपये के शुरूआती एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च की है. इसके सभी वैरिएंट इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट (hill hold assist) फीचर से लैस हैं या यू कहें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर सभी इग्निस गाडियों में ये फीचर देखने को मिलते हैं.