scorecardresearch

Pirce Hike: नए साल में महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, जनवरी से 2% बढ़ जाएंगे ऑडी के दाम

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी अगले साल जनवरी में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने अब दाम कितने बढ़ाए जाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी. 

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी अगले साल जनवरी में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने अब दाम कितने बढ़ाए जाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी. 

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Suzuki And Audi

Audi India Price Hike: ऑडी ने भी कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की.

मारुति सुजुकी इंडिया ने महंगाई दर और बढ़ी हुई कमोडिटी दरों के कारण लागत दबाव का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि कंपनी अगले साल जनवरी में अपने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर MUV इनविक्टो तक गाड़ियों की एक सीरीज बेचती है. दिल्ली में मारुति के गाड़ियों की कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. हालांकि, कंपनी ने अब दाम कितने बढ़ाए जाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी. 

नए साल में इस वजह से महंगी हो जाएंगी मारुति की गाड़ियां

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने ओवरऑल इनफ्लेशन (समग्र महंगाई दर)और बढ़ी हुई कमोडिटीज की कीमतों के चलते लागत दबाव में वृद्धि के कारण जनवरी 2024 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भी कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की.

Advertisment

Also Read: 2024 KTM 790 Adventure लॉन्च, नई बाइक की डिजाइन, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल

जनवरी 2024 से बढ़ जाएंगी ऑडी कारों की कीमतें

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी. ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी.

ऑडी इंडिया चीफ ने दिया ये बयान

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि सप्लाई चेन रिलेटेड कच्चे माल की बढ़ती मांग और परिचालन लागत के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार किया है. उन्होंने कहा कि मूल्य सुधार का मकसद ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्य वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों जितना हो सके कम से कम पड़े. ऑडी इंडिया ने Q3 SUV से लेकर स्पोर्ट्स कार RSQ8 तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपये से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है.

Maruti Suzuki Audi India