scorecardresearch

Maruti Suzuki Sales: मार्च में मारुति सुजुकी के गाड़ियों की बिक्री 10% बढ़ी, सिर्फ भारत में बिकीं 1.6 लाख से अधिक कारें

मार्च 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,87,196 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 1,70,071 गाड़ियां बिकीं थी. मार्च 2024 में कंपनी का निर्यात 25,892 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने 30,119 यूनिट था.

मार्च 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,87,196 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 1,70,071 गाड़ियां बिकीं थी. मार्च 2024 में कंपनी का निर्यात 25,892 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने 30,119 यूनिट था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

मार्च में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में कुल 1,61,304 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,39,952 था. (Image: web/MarutiSuzuki)

Maruti Suzuki Car Sales in March 2024: मारुति सुजुकी के गाड़ियों (एमएसआई) की कुल बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्च 2024 में कार निर्माता कंपनी ने कुल 1,87,196 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी महीने में मारुति की 1,70,071 गाड़ियां बिकीं थी. मार्च में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में कुल 1,61,304 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,39,952 था. घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 1,52,718 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,32,763 यूनिट थी. मार्च 2024 में कंपनी का निर्यात 25,892 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने 30,119 यूनिट था.

मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने रिकॉर्ड वाहनों की बिक्री की. इस दौरान कुल 17,93,644 वाहन बिके. साथ ही FY24 में कंपनी ने विदेशी बाजारों में भी रिकॉर्ड 2,83,067 वाहनों निर्यात किया. इसके अलावा कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 20 लाख इकाइयों की कुल वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया.

Advertisment

Also Read : Auto Sales: मार्च में टाटा मोटर्स के गाड़ियों की सेल 2% बढ़ी, महिंद्रा, हुंडई, टोयोटा, एमजी मोटर का कैसा रहा हाल

मार्च नें टाटा मोटर्स और महिंद्रा का कैसा रहा हाल

इससे पहले महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, टोयोटा और एमजी मोटर की ओर से भी बिक्री के आंकड़े जारी किए गए. मार्च में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के गाड़ियों की कुल बिक्री 2 फीसदी बढ़ गई. पिछले महीने टाटा ने भारत में कुल 90,822 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बाजार में 89,351 गाड़ियां बिकीं थी. कंपनी के मुताबिक घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 यूनिट रही. जो पिछले साल इसी अवधि की 44,225 यात्री वाहनों की बिक्री से यह 14 फीसदी अधिक है. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 68,413 वाहन बेचे. पिछले साल इसी अवधि में 66,041 गाड़ियां बिकीं थी. इस तरह कंपनी की कुल बिक्री में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. भारतीय बाजार में महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी बढ़कर 40,631 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल मार्च में 35,997 गाड़ियां बिकीं थी.

Maruti Suzuki