scorecardresearch

Auto Sales: मार्च में टाटा मोटर्स के गाड़ियों की सेल 2% बढ़ी, महिंद्रा, हुंडई, टोयोटा, एमजी मोटर का कैसा रहा हाल

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 68,413 यूनिट हो गई. कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले साल इसी अवधि में 66,041 गाड़ियां बिकीं थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 68,413 यूनिट हो गई. कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले साल इसी अवधि में 66,041 गाड़ियां बिकीं थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Sales in February 2024

मार्च में किस वाहन निर्माता कंपनी की कितनी गाड़ियां बिक्री यहां ब्रांड के आधार पर सेल डेटा देख सकते हैं. (Image: FE File)

नए वित्त वर्ष की शुरूआत आज से हो गई है. आज यानी 1 अप्रैल का दिन सभी सेक्टर, खासकर आटोमोबाइल जगत के लिए काफी अहम है. हर बार की तरह इस महीने भी पहली तारीख को वाहन निर्माता कंपनियां अपने मंथली सेल डेटा और पिछले वित्त वर्ष में बिके वाहनों के डिटेल शेयर कर रहे हैं. अबतक सामने आए मंथली सेल डिटेल के मुकाबिक ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में बढ़ोदरी दर्ज की गई है. कुछ कपंनियों की बिक्री घटी भी है. आइए जानते हैं किस वाहन निर्माता कंपनी की पिछले महीने कितनी गाड़ियां बिकीं. साथ ही ये भी जानते हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्त वर्ष 2023-23 में इन कंपनियों की बिक्री में कितना उतार-चढ़ाव हुआ.  

मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री 2% बढ़ी

मार्च में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के गाड़ियों की कुल बिक्री 2 फीसदी बढ़ गई. पिछले महीने टाटा ने भारत में कुल 90,822 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बाजार में 89,351 गाड़ियां बिकीं थी. कंपनी के मुताबिक घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 यूनिट रही. जो पिछले साल इसी अवधि की 44,225 यात्री वाहनों की बिक्री से यह 14 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल कॉमर्शियल व्हीकल की सेल 40,712 यूनिट रही, जो मार्च 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10  फीसदी कम है.

Advertisment

Tata-Nexon-EV Price Cut

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू बाजार की कुल थोक बिक्री 9,49,015 इकाई रही जबकि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में 9,31,957 गाड़ियां बेची थी. इस तरह 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में FY23 की तुलना में 2 फीसदी अधिक गाड़ियां बिकीं हैं. पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री 5,73,495 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 5,41,087 यूनिट से 6 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में कॉमर्शियल व्हीकल्स पिछले वित्त वर्ष में 4 फीसदी घटकर 3,78,060 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,93,317 यूनिट थी.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के यात्री वाहनों (ईवी सहित) ने 5,73,495 यूनिट्स की थोक बिक्री (वित्त वर्ष 2023 की तुलना में छह प्रतिशत अधिक) और वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में करीब 10 फीसदी की अधिक खुदरा बिक्री के साथ लगातार तीसरे वर्ष उच्चतम बिक्री दर्ज की.

टोयोटा ने मार्च में अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री की

इस साल मार्च में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27,180 गाड़ियां बेची. वाहन निर्माता  के लिए यह अब तक की सबसे अधिक मंथली बिक्री है. कंपनी ने सोमवार को मार्च के थोक बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी सप्लाई पिछले महीने 25 फीसदी बढ़कर 22,910 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 21,783 गाड़ियां बिकीं थी.

Toyota Innova Crysta.

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 2,63,512 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री दर्ज की, जो 2022-23 में 1,77,683 यूनिट्स की तुलना में 48 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाती है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री, सेवा, पुराना वाहन व्यवसाय) साबरी मनोहर ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2023-24 में 2,63,512 और मार्च 2024 में 27,180 की यूनिट्स की बिक्री से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता मांगों को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे.

Also Read : EMPS2024: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर आज से मिलेगी 10,000 रु की छूट, क्या है सरकार की योजना?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च में चार प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 68,413 यूनिट हो गई. कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले साल इसी अवधि में 66,041 गाड़ियां बिकीं थी. भारतीय बाजार में महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी बढ़कर 40,631 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल मार्च में 35,997 गाड़ियां बिकीं थी.

Mahindra-Bolero-Neo

वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन निर्माता की यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,59,877 यूनिट रही. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3,59,253 यूनिट थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023-24 को एक सकारात्मक मोड़ पर समाप्त किया. कंपनी का कुल निर्यात पिछले महीने 26 फीसदी घटकर 1,573 रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,115 यूनिट था.

Also Read: Congress attacks Modi: कांग्रेस का आरोप, चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी ने बोला झूठ, 6 साल तक छिपाई चंदे की जानकारी

मार्च में हुंडई की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

मार्च में हुंडई मोटर इंडिया ने कुल 65,601 गाड़ियां बेची. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 61,500 गाड़ियां बिकीं थी. इस दौरान कंपनी के वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय बाजार में हुंडई ने 53,001 वाहन बेचे जबकि  मार्च 2023 में कंपनी की 50,600 गाड़ियां बिकीं थी. इसी के साथ सालाना आधार पर घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है. मार्च में विदेशी बाजारो में हुंडई के गाड़ियों का निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 12,600 यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 10,900 यूनिट था.  

Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

वित्त वर्ष 2022-23 में 7,20,565 यूनिट की बिक्री की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर  7,77,876 यूनिट रही जो अब तक की सबसे अच्छी बिक्री है. घरेलू बाजार में, हुंडई ने 6,14,721 गाड़ियां बेची जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 5,67,546 यूनिट था. इस तरह भारतीय बाजार में भी कंपनी के वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है. वित्त वर्ष 2022-23 में 1,53,019 इकाइयों की तुलना में निर्यात 7 फीसदी बढ़कर 1,63,155 इकाई हो गया. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 23-24 में 7.77 लाख इकाइयों की बिक्री कंपनी के विविध उत्पाद लाइन-अप की महान स्वीकार्यता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में, कंपनी की बिक्री 2023-24 में पिछले वर्ष की तुलना में 8.3 फीसदी बढ़ी. जो भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद बाद से कंपनी द्वारा दर्ज की गई सबसे अधिक बिक्री है.

एमजी मोटर इंडिया की मार्च में बिक्री 23 फीसदी घटी 

2024 MG Astor SUV

एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी घटकर 4,648 यूनिट रह गई. मोटर वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 6,051 यूनिट की बिक्री की थी. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़ी. हालांकि, उसने इससे जुड़े आंकड़े साझा नहीं किए.

Auto Sales