scorecardresearch

Maruti Suzuki दे रही WagonR, आल्टो और स्विफ्ट पर 65000 तक की छूट, चेक करें सभी डिटेल्स

मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिल रहा है 64000 रुपये तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिल रहा है 64000 रुपये तक का डिस्काउंट

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki दे रही WagonR, आल्टो और स्विफ्ट पर 65000 तक की छूट, चेक करें सभी डिटेल्स

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 54000 रुपये तक की छूट

Maruti Suzuki Discount Offer: यह वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना है और मारुति सुजुकी उन लोगों के लिए कुछ आकर्षक ऑफर पेश कर रही है जो नई कार खरीदने में रुचि रखते हैं. आइये सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों पर एक नजर डालते हैं. ताकि अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर सटीक चुनाव कर सकें.

मारुति सुजुकी पर छूट

publive-image

मारुति सुजुकी वैगनआर: 64000 रुपये तक का डिस्काउंट

Advertisment

वैगनआर बाजार में बिकने वाली सबसे सफल कारों में से एक है, लेकिन मारुति सुजुकी टॉल बॉय हैचबैक पर 64,000 रुपये तक की छूट दे रही है. 1-लीटर LXI और VXI ट्रिम्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 7 साल से कम या पुराने वाहन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ सौदा और अधिक बेहतर हो गया है. ग्राहक 4,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट सौदे का विकल्प भी चुन सकते हैं.

Ola EV discount: होली पर ओला अपने ई-स्कूटर पर दे रहा भारी डिस्काउंट, 12 मार्च तक पैसे बचाने का है मौका

मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 54000 रुपये तक का डिस्काउंट

Swift एक बहुत ही लोकप्रिय स्पोर्टी हैचबैक है और Maruti Suzuki इस पर शानदार डील्स दे रही है. VXI, Z, और Z+ जैसे टॉप-लेवल और अच्छी तरह से सुसज्जित वेरिएंट 54,000 रुपये तक की छूट के साथ आते हैं. ब्रेक अप में 30,000 रुपये तक का नकद सौदा और कॉर्पोरेट छूट के साथ 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये की छूट शामिल है. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट ऑटोमैटिक खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि VXI, Z, और Z+ ट्रिम्स पर कुल 34,000 रुपये की छूट दी जा रही है. स्विफ्ट की एंट्री-लेवल LXI ट्रिम, जो 29,000 रुपये की कुल छूट के साथ उपलब्ध है. दूसरी ओर, स्विफ्ट सीएनजी को बिना किसी अतिरिक्त छूट के 10,000 रुपये में फ्लैट मिलता है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो पर 49000 रुपये तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ने पिछले साल अगस्त में ऑल्टो के10 को लॉन्च किया था और पहले महीने में ही 20,000 से ज्यादा यूनिट बेचकर इतिहास रच दिया था. फिलहाल मैनुअल रेंज - LXI, VXI और VXI+ - सभी 30,000 रुपये तक की छूट प्रदान करते हैं. दूसरी ओर, CNG वैरिएंट 15,000 रुपये तक की छूट और लगभग 15,000 रुपये की एक्सचेंज पॉलिसी के साथ आता है. टॉल बॉय एस-प्रेस भी ऑल्टो के10 जितनी ही छूट के साथ उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Alto Maruti Suzuki Swift