scorecardresearch

Auto Expo 2023 : मारुति सुजुकी की नई जिम्नी SUV से पर्दा उठा, आज से बुकिंग शुरू, ग्राहकों को मिलेंगे खास फीचर्स

Maruti Suzuki Jimny Bookings Open: मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित SUV जिम्नी को देश के मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी की नई 5 डोर वाली जिम्नी की बुकिंग आज शुरू हो चुकी है.

Maruti Suzuki Jimny Bookings Open: मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित SUV जिम्नी को देश के मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी की नई 5 डोर वाली जिम्नी की बुकिंग आज शुरू हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Jimny unveiled

Maruti Suzuki Jimny: देश के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2023 में दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने मोस्ट अवेटेड SUV जिम्नी से पर्दा उठा लिया है.

Maruti Suzuki Jimny Bookings Open: देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आगाज हो चुका है. इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. मोटर शो के पहले दिन तमाम ऑटो कंपनियों ने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए. कार्यक्रम के दौरान कई नए प्रोडक्ट का एलान हुआ. कुछ ऑटो कंपनियों की ओर से SUV कांसेप्ट पेश किए गए. ऑटो एक्सपो के पहले दिन की शुरूआत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की eVX इलेक्ट्रिक SUV कांसेप्ट नजर आई. उसके बाद MG India ने अपनी 2023 Hector SUV के कीमत का एलान किया.  साथ ही कंपनी ने अपनी eHS और MG4 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शोकेश किया. यह गाड़ी दुनिया भर के मार्केट में जल्द पेश की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान के हाथों Hyundai Ioniq 5 EV को 44.95 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरुम) पर लॉन्च की गई. किआ की EV9 कांसेप्ट के अलावा Kia KA4 MPV, Lexus new RX500h,  Tata Harrier EV AWD समेत कई गाड़िया नजर आई.

दूसरे दिन यानी आज ऑटो एक्सपो में MG India की हाइड्रोजन से चलने वाली MPV की पहली झलक देखने को मिली. उसके बाद मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की पहली झलक देखने को मिली. कंपनी की ओर से ब्रोशर में ढेर सारे फीचर का खुलासा किया गया जिनके बारे में यहां डिटेल दी गई है.

Maruti Suzuki Jimny: नई जिम्नी SUV में मिलेंगे ये फीचर्स

Advertisment

भारत के मार्केट में पहली बार पेश किए गए Maruti Suzuki Jimny SUV में 5 डोर है. नई जिम्नी SUV में कंपनी की ओर से 1.5 लीटर K-सीरीज का पेट्रोल होगा जो 102 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन जोड़ा है. स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखें तो जिम्नी में 50 डिग्री डिपार्चर एंगल, 24 डिग्री रैंप ओवर एंगल, 36 डिग्री अप्रोच एंगल और 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है. इसमें दिया गया 4X4 लो रेश्यो गियरबॉक्स Jimny को ऑफ-रोडर के लिए सक्षम बनाता है. जिम्नी में डेडिकेटेड वाशर के साथ LED हेडलाइट्स  लगा है. कलर वैरिएंट के लिहाज से देखें तो मारुति सुजुकी जिम्नी को खरीदने के 7 ऑप्शन हैं.  ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी के लिए कलर चुन सकेगा.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने बेचे ये शेयर तो 4 दिन में 27% आई तेजी, अब कितना बदल गया पोर्टफोलियो

Maruti Suzuki Jimny: यहां से कर सकेंगे बुकिंग

देश में लंबे समय से मारुति सुजुकी के जिम्नी मॉडल का इंतजार था. ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड जिम्नी से पर्दा उठाया. आज से मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक नेक्सा डीलरशिप सेंटर (Nexa Dealerships) पर जाकर या फिर घर बैठे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Bumper Listing: साह पॉलीमर्स की बाजार में दमदार शुरूआत, IPO में पैसा लगाने वालों को 37% मिला रिटर्न

Maruti Suzuki Jimny: इस गाड़ी से जिम्नी का हो सकता है मुकाबला

ग्लोबल मार्केट में मारुति जिम्नी को खासा पसंद किया गया है. आकड़े बताते हैं कि अबतक 199 देशों में 32 लाख जिम्नी बेची जा चुकी हैं. भारतीय बाजार में पहली बार इस गाड़ी को लॉन्च किया गया है. मारुति सुजुकी की नई जिम्नी SUV का टक्कर महिंद्रा की अपकमिंग थार से देखने को मिल सकती है. हालांकि मारुति की जिम्नी में 5 डोर दिया गया हैं जबकि महिंद्रा की थार में 3 ही डोर देखने को मिलेंगे.

दुनियां भर में खूब पसंद की जाने मारूति सुजुकी जिम्नी SUV को भारत में भी खूब पसंद की जाने की उम्मीद है. ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन जिम्नी की झलक देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी. जिसे आप यहां ऊपर के तस्वीर में देख सकते हैं.

Maruti Suzuki Auto Expo 2023