scorecardresearch

Maruti Suzuki November sales: मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 10% का इजाफा, नवंबर में 141312 यात्री वाहन देश में बिके

Maruti Suzuki sales in November 2024: नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी ने देश की भीतर मारुति ने 1,41,312 यात्री वाहन बेचे. जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 134,158 यूनिट रही थी.

Maruti Suzuki sales in November 2024: नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी ने देश की भीतर मारुति ने 1,41,312 यात्री वाहन बेचे. जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 134,158 यूनिट रही थी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

Maruti Suzuki Monthly sales: नंवबर 2024 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1,81,531 यूनिट रही. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी के गाड़ियों की बिक्री 1,64,439 यूनिट थी. (Image: Maruti Suzuki Web)

Maruti Suzuki sales in November 2024: मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है. नंवबर 2024 में कार निर्माता ने कुल 1,81,531 गाड़ियां बेचीं. जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी के गाड़ियों की कुल सेल 1,64,439 यूनिट थी. सालाना आधार पर मारुति की कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. पिछले महीने देश की भीतर मारुति ने 1,41,312 यात्री वाहन बेचे. जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 134,158 यूनिट रही थी. इस तरह से देश में मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी का बढ़ोतरी हुई है. रविवार को कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है. पिछले महीने मारुति सुजुकी की किस सेगमेंट कितनी गाड़ियां बिकी आइए सेगमेंट के हिसाब से जानते हैं.

मारुति के मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटी

इस साल नवंबर में मारुति की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों 9,750 यूनिट बिकी, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने समान सेगमेंट वाली 9,959 गाड़ियां बेचीं थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में मामूली गिरावट आई है. बात करें मारुति के कॉम्पैक्ट सेगमेंट वाली गाड़ियों के सेल की तो, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर 2024 में घटकर 61,373 इकाई रह गई, जो एक साल पहले महीने में 64,679 इकाई थी. मारुति सियाज की बिक्री पिछले महीने 597 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने 278 यूनिट बिकी थी. सालाना आधार पर कंपनी के इस मिड-साइज कार की बिक्री में 108 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisment

Also read : Auto Sales in November 2024: टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ी, हुंडई की सेल घटी, टोयोटा और एमजी मोटर का कैसा रहा हाल?

ब्रेजा, अर्टिगा समेत इन यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल बढ़ी

मारुति ने ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 जैसी यूटिलिटी व्हीकल्स पिछले महीने 59,003 यूनिट बेचे. नवंबर 2023 में इस सेगमेंट के वाहनों की बिक्री 49,016 यूनिट थी. सालाना आधार पर मारुति के यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Maruti Suzuki sales in November 2024

इस सेगमेंट के गाड़ियों की बिक्री में भी हुआ इजाफा

ईको वैन और सुपर कैरी कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री भी सालाना आधार बढ़ी है. पिछले महीने मारुति ने 10,589 इको वैन बेचे. जबकि एक साल पहले इसकी बिक्री का आंकड़ा 10,226 यूनिट था. वहीं हल्के कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री पिछले महीने 2,926 यूनिट रही, जो नवंबर, 2023 में 2,509 यूनिट पर थी.

शेयर बाजार को मारुति ने बताया कि पिछले महीने विदेशी बाजारों के लिए उसका निर्यात यानी एक्सपोर्ट 28,633 यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में ये आंकड़ा 22,950 यूनिट था. इस दौरान कंपनी ने अपनी 8,660 गाड़ियां अन्य OEM को बेचीं. नवंबर 2023 में मारुति की 4822 गाड़ियां अन्य OEM को बेची गई थी.

Maruti Suzuki Auto Sales