/financial-express-hindi/media/media_files/WTOxpyQQP10ufFVLOjsN.jpg)
नवंबर में टोयोटा किर्लोस्कर की कुल बिक्री सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 25,586 इकाई हो गई. (Image: FE File)
Auto Sales November 2024: कार बनाने वाली कंपनियों ने हर बार की तरह इस बार भी महीने को पहली तारीख को अपने मंथली सेल डेटा जारी किए. 1 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की मंथली सेल में बढ़ोतरी हुई है. जबकि हुंडई की बिक्री घट गई है. फेस्टिव सीजन में किस वाहन निर्माता कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेचीं, आइए एक नजर डालते हैं.
टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली सुधार
नवंबर 2024 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 74,753 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 74,172 यूनिट थी. टाटा मोटर्स ने रविवार को बताया कि पिछले महीने देश के भीतर उसके वाहनों की बिक्री करीब 1 फीसदी बढ़कर 73,246 यूनिट हो गई, जो नवंबर, 2023 में 72,647 यूनिट थी. कंपनी के इलेक्ट्रिका कारों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. ईवी समेत यात्री वाहनों (PV) की कुल बिक्री नवंबर 2024 में 2 फीसदी बढ़कर 47,117 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 46,143 यूनिट थी. देश के भीतर ईवी समेत यात्री वाहनों की बिक्री भी दो फीसदी बढ़कर 47,063 यूनिट रही, जो नवंबर, 2023 में 46,068 यूनिट थी. पिछले महीने कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 1 फीसदी घटकर 27,636 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 28,029 इकाई थी.
20% बढ़ी JSW एमजी मोटर की सेल
नवंबर 2024 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 6,019 यूनिट हो गई. कार निर्माता ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन विंडसर ने 3,144 यूनिट की बिक्री के साथ लगातार दूसरे महीने अपने मजबूत परफार्मेंस को जारी रखा है. कंपनी की ओर से बताया गया कि पिछले महीने हुई बिक्री में न्यू एनर्जी व्हीकल्स (NEV) की हिस्सेदारी 70 फीसदी है.
टोयोटा की कुल बिक्री में 44% का इजाफा
नवंबर 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर ने 25,586 गाड़ियां बेचीं. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी 17,818 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर टोयोटा की कुल बिक्री में पिछले महीने 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टोयोटा के उपाध्यक्ष (बिक्री-सर्विस-पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने बयान में कहा कि हमारा विविध पोर्टफोलियो, हैचबैक से लेकर SUV तक, अलग-अलग जीवन शैली के अनुरूप परिवहन समाधान प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसे मजबूती से समाप्त करने के लिए कमर कस रहे हैं, साथ ही हम बाजार की उभरती मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
नवंबर में 7% घटी हुंडई की सेल
नवंबर 2024 में हुंडई मोटर की कुल बिक्री 61,252 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 65,801 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर हुंडई की बिक्री 7 फीसदी घट गई है. रविवार को कंपनी की ओर से बताया गया कि देश के भीतर पिछले महीने हुंडई के कारों की सेल 2 फीसदी घटकर 48,246 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 49,451 यूनिट थी. विदेशी बाजारों के लिए भेजे गए गाड़ियों की बात करें तो, इस साल नवंबर में हुंडई ने 13,006 गाड़ियां भेजी. हालांकि नवंबर 2023 में एक्सपोर्ट किए गए वाहनों की तुलना में पिछले महीने पिछले महीने एक्सपोर्ट में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी के क्षेत्र में वर्चस्व को मजबूत करने की दिशा में कंपनी का प्रयास नवंबर में भी जारी रहा और कुल घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान 68.8 फीसदी रहा.