/financial-express-hindi/media/media_files/B3tpDxkXwOyXGXiAlfeo.jpg)
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक श्रृंखला बेचती है. इनकी कीमत 3.54 से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने सभी कारों की कीमतें बढ़ा दी है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार 16 जनवरी को कीमत बढ़ोतरी का एलान किया. कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सभी कारों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है. नई कीमतें 16 जनवरी 2024 यानी आज से लागू हो गईं है. कार निर्माता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सभी मॉडल के दाम में औसतन 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक बड़ी रेंज ऑफर करती है. इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
कंपनी ने पिछले साल ही कीमतों में बढ़ोतरी का दिया था संकेत
पिछले साल नवंबर में कार निर्माता ने अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाने का संकेत दिया था. अपने एक बयान में कंपनी ने बढ़ती महंगाई दर और सामानों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा था कि जनवरी 2024 में कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी. ऐसे में कंपनी लागत घटाने और बढ़त की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है.
Also Read : 2024 Mahindra XUV700 लॉन्च, नई SUV की कीमत 13.99 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 1.28 फीसदी घटकर 1,37,551 यूनिट रही थी. एक साल पहले कंपनी ने इसी अवधि में कुल 1,39,347 गाड़ियां बेची थी. मारुति सुजुकी इंडिया के एक बयान के अनुसार पैसेंजर व्हीकल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स और थर्ड पार्टी सप्लाई सहित कुल घरेलू बिक्री इस महीने 1,10,667 यूनिट थी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,17,551 यूनिट की तुलना में 5.86 फीसदी कम थी.
इस महीने ये कंपनियां भी कर चुकी हैं कीमत बढ़ोतरी का एलान
मारुति से पहले टाटा मोटर्स ने जनवरी 2024 में अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया था. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी के कॉमर्शियल रेंज में टाटा एस (Tata Ace), टाटा इंफ्रा (Tata Intra), टटा विंगर (Tata Winger) जैसे मॉडल शामिल है. इसी तरह के विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए होंडा कार्स इंडिया और लक्जरी कार डीलर ऑडी के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी इस महीने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.