scorecardresearch

2024 Mahindra XUV700 लॉन्च, नई SUV की कीमत 13.99 लाख से शुरू

2024 Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 23.99 लाख रुपये के बीच है. नई कार के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और कुछ नए कलर विकल्प जोड़े गए हैं.

2024 Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 23.99 लाख रुपये के बीच है. नई कार के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और कुछ नए कलर विकल्प जोड़े गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024-mahindra-xuv700

नई महिंद्रा XUV700 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है.

महिंद्रा (Mahindra) ने भारतीय बाजार में अपनी नई एक्सयूवी700 (2024 Mahindra XUV700) को लॉन्च कर दी है. लेटेस्ट महिंद्रा XUV700 में कई अपडेटेड कम्फर्ट फीचर्स और टेक ऐड-ऑन जोड़े गए हैं. इन नए फीचर की बदौलत SUV सफर के दौरान और बेहतर एक्सपीरियंस देने में सक्षम हो गई है. कलर विकल्प को छोड़कर इस SUV के एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि नई महिंद्रा XUV700 के इंटीरियर वाले हिस्से में कई बदलाव किए गए हैं.

नई महिंद्रा XUV700 अब नेपोली ब्लैक कलर (Napoli Black colour) में भी उपलब्ध है. इसमें ग्रिल, रूफ रैक और अलॉय व्हील भी इसी थीम पर दिए गए हैं. इसके अलावा लेटेस्ट महिंद्रा SUV अब नेपोली ब्लैक रूफ (Napoli Black roof) के साथ डुअल-टोन थीम में भी उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read : 2024 Hyundai Creta facelift: मंगलवार को लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, नई कार में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

2024 Mahindra XUV700: वेरिएंट के आधार पर कीमत

Mahindra XUV700 Variant wise price

2024 Mahindra XUV700: नई कार में ये हैं खूबियां

इंटीरियर की बात करें तो नई महिंद्रा के AX7 और AX7L वेरिएंट में डार्क क्रोम एयर वेंट्स और कंसोल बेजल, कैप्टन सीटें दी गई हैं और AX7L में फ्रंट-वेंटिलेटेड सीटें लगी हैं. इसके साथ ही कार में मेमोरी फंक्शन के साथ ऑउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) जोड़े गए हैं. इसके अलावा एड्रेनॉक्स सूट में अब 13 अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं, जिससे कुल 83 कनेक्टेड कार फीचर्स हो जाते हैं. इसके अतिरिक्त, M लेंस फीचर ड्राइवर को SUV पर बटन स्कैन करने और रोशनी बताने की अनुमति देती है, जिससे कार के फंक्शन के बारे में फौरन जानकारी मिलती है.

नई महिंद्रा XUV700 में कई एडवांस फीचर्स है. इन फीचर्स को कई प्रमुख कैटेगरी में बाटा जा सकता है. ये कैटेगरी प्रोग्नोसिस अलर्ट (Prognosis Alerts), व्हीकल स्टेटस, लोकेशन-आधारित सेवाएं, सेफ्टी, रिमोट फंक्शन, थर्ड-पार्टी ऐप्स और नॉवेल्टी कनेक्टेड फीचर्स (Novelty Connected Features) हैं. इन फंक्शनैलिटी के लिए एक्टिव एड्रेनॉक्स सब्सक्रिप्शन (active Adrenox subscription) की जरूरत होती है. एडवांस फीचर्स का ये कॉम्प्रीहेंसिव सूट नई महिंद्रा XUV700 कार के सभी AX3, AX5, AX7 और AX7L वेरिएंट के लिए उपलब्ध है.

Also Read : IndiGo: दिल्ली का दुकानदार है साहिल, हनीमून के लिए जा रहा था गोवा

इस बीच महिंद्रा व्हाइट ग्लोव चौफर ट्रेनिंग प्रोग्राम (White Glove Chauffeur Training Programme) का भी आयोजन करने वाली है. कार निर्माता का यह प्रोग्राम हर दो महीने में मेट्रो शहरों में एक बार आयोजित किया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत महिंद्रा एक्सपर्ट ड्राइवरों को प्रशिक्षण देंगे. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वाहन कार्यक्षमता, ADAS सिस्टम, आपात स्थिति से निपटने और वाहन की खामियों को समझने और एरर संकेत को पहचानने, मालिक के लिए बेहतर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने जैसे पहलुओं के बारे में बताया जाएगा. पायलट फेज में इस ट्रेनिंग प्रोग्राम दिल्ली और अहमदाबाद से शुरू होगा उसके बाद धीरे-धीरे देश के बाकी मेट्रो शहरों में विस्तार किया जाएगा.

Mahindra Xuv700