scorecardresearch

Maruti Suzuki Sales: मई में मारुति सुजुकी की बिक्री घटी, देश के भीतर बिकी 1.46 लाख से अधिक गाड़ियां

Maruti Suzuki Sales: मई 2024 में कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान कंपनी ने 1,74,551 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी महीने में 1,78,083 गाड़ियां बिकीं थीं.

Maruti Suzuki Sales: मई 2024 में कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान कंपनी ने 1,74,551 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी महीने में 1,78,083 गाड़ियां बिकीं थीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

पिछले महीने घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री में मामूली रूप से बढ़कर 1,44,002 यूनिट्स हो गई, जो मई 2023 के दौरान 1,43,708 यूनिट्स थी.

Maruti Suzuki sales in May 2024: मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को मंथली बिक्री के आंकड़ें जारी किए. मई 2024 में कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान कंपनी ने 1,74,551 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी महीने में 1,78,083 गाड़ियां बिकीं थीं. इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की 146,694 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में बिक्री का यह आंकड़ा 146,596 यूनिट था. इन आंकड़ों में पैसेंजर व्हीकल्स और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल शामिल है.

यात्री और यूटिलिटी वाहनों की मांग में रही तेजी

सेगमेंट के आधार पर बिक्री के आंकड़ें देखें, तो पिछले महीने घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री में मामूली रूप से बढ़कर 1,44,002 यूनिट्स हो गई, जो मई 2023 के दौरान 1,43,708 यूनिट्स थी. ऑल्टो और S-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट के गाड़ियों की बिक्री घटकर 9,902 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल मई में 12,236 यूनिट्स रही. बलेनो, सेलेरियो, डिज़ायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस, वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी घटकर 68,206 यूनिट्स हो गई जबकि पिछले साल इस महीने में 71,419 यूनिट्स रही. ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 54,204 यूनिट्स रही. जबकि पिछले साल इसी महीने में 46,243 यूनिट्स थी.

Advertisment

Also read : Auto Sales May 2024: टोयोटा की बिक्री 24% बढ़ी, मई में महिंद्रा, हुंडई समेत इन कंपनियों का कैसा रहा हाल

मई 2024 में वैन की बिक्री घटकर 10,960 यूनिट्स रही जबकि पिछले साल इसी महीने में 12,818 वैन की बिक्री हुई थी. हल्के कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री मई 2023 में 2,888 यूनिट्स की तुलना में 2,692 यूनिट्स रही. मारुति सुजुकी ने बताया कि पिछले महीने विदेशी बाजारों के लिए कंपनी का निर्यात यानी एक्पपोर्ट घटकर 17,367 यूनिट्स रह गया जबकि मई 2023 में यह आंकड़ा 26,477 यूनिट्स था.

महिंद्रा की बिक्री 17% बढ़ी, टाटा मोटर्स की बिक्री में भी हुआ इजाफा

टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने भी मंथली बिक्री के आंकड़ें जारी किए. इस साल मई में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल थोक बिक्री 2 फीसदी बढ़ी जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra - M&M) की कुल बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले महीने टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 76,766 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 74,973 गाड़ियां बिकी थी. कार निर्माता कंपनी ने इस दौरान देश के भीतर 75,173 गाड़यां बेचीं जबकि मई 2023 में मंथली बिक्री यह आंकड़ा 73,448 यूनिट्स था. इस तरह कंपनी की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़ी है. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कार सहित पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री पिछले साल के मई महीने के 45,984 यूनिट्स की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 47,075 यूनिट्स हो गई. इस दौरान कुल क़ॉमर्शियल व्हीकल्स सेल भी मई 2023 के 28,989 यूनिट्स की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 29,691 यूनिट्स हो गई.

पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra - M&M) की कुल थोक बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मई 2024 में कंपनी की 71,682 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में महिंद्रा की कुल 61,415 ही बिक सकी थी. घरेलू बाजार में बिकी गाड़ियों के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले महीने महिद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 यूनिट हो गई, जबकि मई 2023 में यह आंकड़ा 32,886 यूनिट पर था. पिछले महीने के दौरान विदेशी बाजारों में महिंद्रा का एक्सपोर्ट यानी निर्यात 2 फीसदी बढ़कर 2,671 यूनिट हो गई, जो मई 2023 में 2,616 यूनिट था.

Maruti Suzuki India