scorecardresearch

Auto Sales May 2024: टोयोटा की बिक्री 24% बढ़ी, मई में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई समेत इन कंपनियों का कैसा रहा हाल

Mahindra Auto Sale in May 2024: मई 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल 71,682 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 61,415 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Mahindra Auto Sale in May 2024: मई 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल 71,682 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 61,415 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Sales 2024 Tata Motors Hyundai Toyota MG Motor and more

Toyota Auto Sale in May 2024: इस साल मई में टोयोटा ने 25,273 गाड़ियां बेचीं जबकि मई 2023 में कंपनी की 20,410 गाड़ियां बिकीं थीं.

Auto Sales May 2024: कार बनाने वाली ज्यादातर प्रमुख कंपनियों ने मई 2024 के दौरान बिक्री के आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के हिसाब से ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना बेहतर रहा. इस दौरान ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ. अबतक सामने आए आकड़ों के मुताबिक बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल टोयोटा की गाड़ियों के लिए आई है. हुंडई की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर एमजी मोटर की बिक्री घटी है. मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) के पहले महीने में कार कंपनियों द्वारा बेचे गए वाहनों के आंकड़ें यहां देख सकते हैं.

टोयोटा की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

पिछले महीने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम-TKM) की कुल बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस साल मई में वाहन निर्माता कंपनी ने 25,273 गाड़ियां बेचीं. जबकि मई 2023 में कंपनी की 20,410 गाड़ियां बिकीं थीं. पिछले महीने देश के भीतर 23,959 बिकी और विदेशी बाजारों के लिए 1,314 गाड़ियां एक्सपोर्ट की गईं. टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट सबरी मनोहर ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे निरंतर कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच ने हमें अपने ग्राहकों की तमाम जरूरतों को समझकर और प्रोडक्ट व सर्विस की एक बड़ी रेंज पेशकश करके कर्व से आगे रहने के लिए प्रेरित किया है.

महिद्रा की बिक्री में 17 फीसदी का इजाफा

Advertisment

पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra - M&M) की कुल थोक बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मई 2024 में कंपनी की 71,682 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में महिंद्रा की कुल 61,415 ही बिक सकी थी. घरेलू बाजार में बिकी गाड़ियों के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले महीने महिद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 यूनिट हो गई, जबकि मई 2023 में यह आंकड़ा 32,886 यूनिट पर था. पिछले महीने के दौरान विदेशी बाजारों में महिंद्रा का एक्सपोर्ट यानी निर्यात 2 फीसदी बढ़कर 2,671 यूनिट हो गई, जो मई 2023 में 2,616 यूनिट था.

Also read : Exit Polls: आज आएंगे एग्जिट पोल, पिछले 3 चुनावों में कितने सटीक रहे अनुमान?

महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने कुल ट्रैक्टर बिक्री में 9 फीसदी का इजाफा हुआ. मई 2024 में कंपनी ने 37,109 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 34,126 ट्रैक्टर बिके थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिका ने बताया कि केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय पर आगमन और सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान ने किसानों की भावना में सुधार किया है. उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के लिए भूमि तैयारी गतिविधियों के समय पर शुरू होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

हुंडई की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

मई 2024 में हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने कंपनी ने 63,551 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 59,601 गाड़ियां बिकीं थी. पिछले महीने घरेलू बाजार में हुंडई की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 49,151 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 48,601 यूनिट्स था. इस दौरान विदेशी बाजारों के लिए हुंडई का निर्यात 31 फीसदी बढ़कर 14,400 यूनिट्स हो गया, जबकि मई 2023 में यह 11,000 यूनिट्स था. हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा तेमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर प्लांट (Sriperumbudur factory) में हफ्ते भर से अधिक चलने वाले बाई-एन्युअल मेंटनेंस शटडॉउन के बावजूद मई 2024 में कुल बिक्री को बेहतर बनाए रखा है. तरुण गर्ग ने कहा कि SUV ने हुंडई के लिए विकास चालक के रूप में कार्य करना जारी रखा है. पिछले महीने घरेलू बाजार में बिकीं गाड़ियों में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 67 फीसदी से अधिक रही. उन्होंने कहा कि मई में हमारी ग्रामीण पैठ स्वस्थ 20.1 फीसदी पर रही.

Also read : 4 जून को कैसे रहेंगे चुनाव परिणाम? नतीजों के बारे में क्या संकेत दे रही है बाजार की चाल

किआ की बिक्री में हुई 4% की बढ़ोतरी

इस साल मई में किआ इंडिया (Kia India) की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने कंपनी ने 19,500 गाड़ियां बेचीं जबकि मई 2023 में 18,766 गाड़ियां बिकीं थीं. किआ इंडिया के सीनियर वीपी और हेड सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बरार ने अपने एक बयान में कहा है कि इस साल अब तक हमने अपने मॉडलों के नए प्रतिस्पर्धी वेरिएंट पेश करने में आक्रामक रुख अपनाया है, जिसने हमारी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. एक मजबूत नेटवर्क विस्तार रणनीति के साथ, कंपनी जल्द ही 1 मिलियन घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार कर लेगी.

टाटा मोटर्स की बिक्री भी सालाना आधार पर 2% बढ़ी

मई में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल थोक बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 76,766 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 74,973 गाड़ियां बिकी थी. पिछले महीने के दौरान देश के भीतर टाटा की 75,173 गाड़यां बिकी जबकि मई 2023 में मंथली बिक्री यह आंकड़ा 73,448 यूनिट्स था. इस तरह कंपनी की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़ी है. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कार सहित पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री पिछले साल के मई महीने के 45,984 यूनिट्स की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 47,075 यूनिट्स हो गई. इस दौरान कुल क़ॉमर्शियल व्हीकल्स सेल भी मई 2023 के 28,989 यूनिट्स की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 29,691 यूनिट्स हो गई.

एमजी मोटर की बिक्री 5 फीसदी घटी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने शनिवार को बताया कि मई में उसकी थोक बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले महीने कंपनी की 4,769 गाड़ियां बिकीं. जबकि मई 2023 में कंपनी ने 5,006 गाड़ियां बेचीं थीं. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. मई 2024 में कंपनी की कुल मंथली बिक्री का 36 फीसदी हिस्सा ईवी पोर्टफोलियो का रहा, जो प्रमुख योगदानकर्ता बना रहा.

Auto Sales