/financial-express-hindi/media/post_banners/olghkGRld6y4JSBVRNpd.jpg)
Maruti 800 के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी. (File Photo)
Maruti Suzuki Sales: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जनवरी 2023 में एक शानदार आकड़ा अपने नाम किया है. जापान की सबसे बड़ी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने सोमवार को एक बयान में भारत में अपने डोमेस्टिक सेल (Domestic Sale) का आकड़ा जारी किया. सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अनुसार उसकी पार्टनर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने इस महीने की शुरुआत में देश में 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ कारें बेचने का आंकड़ा छू लिया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने नौ जनवरी 2023 को बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया. सुजुकी ने साल 1982 में मारुति सुजुकी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया और 1983 में पहली बार बाजार में Maruti 800 को उतारा था.
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG: टोयोटा की CNG से चलने वाली पहली SUV लॉन्च, कीमत 13.23 लाख से शुरू
अब SUV मॉडल पर सुजुकी मोटर का फोकस
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) ने बताया कि कंपनी फिलहाल कारों की 17 मॉडल को बना और बेच रही है. यही नहीं, मारुति सुजुकी बढ़ते एसयूवी (SUV) मॉडल में भी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है. इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड (पेट्रोल और बिजली से चलने वाले) और सीएनजी मॉडल को पॉपुलर बनाने के कोशिश कर रही है. कंपनी ने अगस्त 2010 में भारत में पहली बार सीएनजी मॉडल लॉन्च किया था.
40 साल बाद कंपनी ने छुआ यह मुकाम
फरवरी 2012 में ही मारुति सुजुकी इंडिया ने देश में एक करोड़ कारों की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था और जुलाई 2019 में तक सुजुकी दो करोड़ कारों की बिक्री कर चुकी थी. वहीं, इस साल जनवरी में कंपनी ने 2.5 करोड़ बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. यह आकड़ा को छूने में कंपनी को करीब 33 साल लगे. कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि अब तक हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल की कारों की कम्युलेटिव सेल्स (Cumulative Sales) लगभग 21 लाख यूनिट रही है.
मारुती सुजुकी का माइलस्टोन
- दिसंबर 1983: मारुति 800 भारत में हुई लॉन्च
- फरवरी 2006: 5 मिलियन कम्युलेटिव सेल
- अगस्त 2010: कंपनी ने सीएनजी मॉडल भारत में पेश किये
- फरवरी 2012: 10 मिलियन कम्युलेटिव सेल
- सितंबर 2015: हाइब्रिड मॉडल कारों की बिक्री की शुरुआत
- जुलाई 2019: 20 मिलियन कम्युलेटिव सेल
- फरवरी 2022: भारत में 10 लाख सीएनजी वाहन बिके
- जनवरी 2023: 25 मिलियन कम्युलेटिव सेल