scorecardresearch

जून में मारुति सुजुकी की सेल 12% बढ़ी, देश में बिके 137160 यात्री वाहन

Maruti Sales in June 2024: जून 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,79,228 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 1,59,418 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर कार निर्माता कंपनी की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ी हुई है.

Maruti Sales in June 2024: जून 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,79,228 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 1,59,418 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर कार निर्माता कंपनी की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

Maruti Suzuki June 2024 Sales: जून 2024 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) की कुल बिक्री 12 फीसदी बढ़ी. पिछले महीने कार निर्माता ने कुल 1,79,228 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 1,59,418 गाड़ियां बिकी थी. पिछले महीने भारतीय बाजार में कार निर्माता ने कुल 1,39,918 गाड़ियां बेची जबकि जून 2023 में कंपनी की 1,36,019 गाड़ियां बिकी थी. इसमें पैसेंजर व्हीकल्स (PV) और लॉइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं.

जून में मारुति ने बेचे 137160 यात्री वाहन 

इस साल जून में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,37,160 यूनिट रही जबकि जून 2023 में कंपनी ने 1,33,027 यात्री वाहन बेचे थे. सालाना आधार पर घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी के यात्री वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Advertisment

पिछले महीने किस सेगमेंट की कितनी बिकी गाड़ियां

पिछले महीने ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री जून 2023 के 14,054 यूनिट की तुलना में घटकर 9,395 यूनिट रह गई. इस दौरा बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट कारों की बिक्री 64,049 यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 64,471 कॉम्पैक्ट कारें बेची थी. मिड साइज सियाज की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. जून 2024 के दौरान मारुति ने 572 सियाज बेची जबकि पिछले साल जून में इसकी बिक्री का आंकड़ा 1744 यूनिट था. 

Maruti Suzuki Sales in June 2024

पैसेंजर कारों के बिक्री की बात करें तो जून 2024 में यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट के गाड़ियों- ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, XL6  की कुल बिक्री 52,373 यूनिट रही. पिछले साल इस महीने कंपनी ने 43,404 यूटिलिटी व्हीकल बेचे थे. इस दौरान मारुति ने 10,771 इको वैन बेचे, एक साल पहले इसी महीने में कंपनी की 9,354 वैन बिकी थी. मारुति की ओर से बताया गया कि विदेशी बाजारों के लिए जून में उसका एक्सपोर्ट 31,033 यूनिट रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 19,770 यूनिट था.

Maruti Suzuki Auto Sales