scorecardresearch

New Maruti Suzuki Dzire: चौथी जनरेशन वाली मारुति डिजायर से उठा पर्दा, नई कार की कीमतों का इस दिन होगा खुलासा

Fourth Gen Maruti Suzuki Dzire: चौथी जनरेशन वाली मारुति डिजायर सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगी. यह कार सोमवार 11 नवंबर को लॉन्च के लिए तैयार है और इसी दिन इसकी कीमतों से भी पर्दा उठेगा.

Fourth Gen Maruti Suzuki Dzire: चौथी जनरेशन वाली मारुति डिजायर सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगी. यह कार सोमवार 11 नवंबर को लॉन्च के लिए तैयार है और इसी दिन इसकी कीमतों से भी पर्दा उठेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
fourth gen Maruti Suzuki Dzire unveils

Maruti Suzuki Fourth Gen Dzire: मारुति सुजुकी ने अपनी नई चौथी जनरेशन वाली डिजायर से पर्दा उठाया. (Image: FE File)

Maruti Suzuki unveils the fourth-gen Dzire : मारुति सुजुकी ने अपनी चौथी जनरेशन वाली डिजायर (Fourth Generation Maruti Suzuki Dzire) से पर्दा उठाया. नई डिजायर भारतीय कार बाजार में सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करती है. इसे "डैजलिंग न्यू डिजायर" नाम दिया गया है. इस कार में नए स्टाइल और तकनीकी फीचर्स शामिल हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं. नई डिजायर सोमवार 11 नवंबर को लॉन्च के लिए तैयार है और इसी दिन कार की कीमतों से भी पर्दा उठेगा.

4th-Gen Maruti Suzuki Dzire: एक्सटीरियर

अपडेटेड डिजायर Heartect प्लेटफार्म पर आधारित है लेकिन इसकी डिजाइन में कई बदलाव नजर आएंगे.नई डिजायर का बाहरी डिजाइन बिल्कुल नया है, जिसमें आकर्षक फ्रंट, रियर बम्पर और एक नई ग्रिल शामिल है. इसमें स्लीक LED हेडलाइट्स हैं जो इसे आधुनिक लुक देती हैं. सिल्वर और ब्लैक डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक बनाते हैं. पीछे की तरफ LED टेललाइट्स Y-आकार के डिजाइन के साथ हैं, जो इसे एक अनोखा लुक देते हैं, और क्रोम से सजाए गए बूट लिड इसे और भी सुंदर बनाते हैं.

Advertisment

Also read : Best Selling Car: मारुति अर्टिगा लगातार दूसरे महीने बिक्री में नंबर 1, देश में बिकने वाली ये हैं टॉप 10 कारें

Maruti Suzuki Fourth Gen Dzire: एंटीरियर और फीचर्स

मारुति डिजायर के अंदर कदम रखने पर आपको शानदार केबिन मिलेगा. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री और स्टाइलिश थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं जैसे कि ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की एयर कंडीशनिंग वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल, और इस सेगमेंट में पहली बार मिलने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ. इसके अलावा, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा पार्किंग को और भी आसान बनाता है.

इंजन स्पेसिफिकेशन

नई डिजायर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन है, जो 80 bhp पावर और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी विकल्प जोड़ा गया है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर हो गया है. इसके साथ ही, एक CNG विकल्प भी उपलब्ध है.

मारुति सुजुकी डिजायर को 4 वेरिएंट्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च कर रहा है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद और बजट के अनुसार विकल्प मिलते हैं.

Also read : Best FD Rates: 1 से 5 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? चेक करें बैंकों की लिस्ट

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

नई मारुति डिजायर भारतीय सब-4 मीटर सेडान मार्केट में प्रवेश कर रही है, जहां इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी गाड़ियों से होगा. अपग्रेडेड डिजाइन, टेक्नोलॉजी फीचर्स और प्रभावी इंजन विकल्पों के साथ, नई डिज़ायर भारतीय सेडान खरीदारों के बीच अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने का लक्ष्य रखती है.

New Dzire Maruti Suzuki Maruti Suzuki Dzire