scorecardresearch

Best Selling Car: मारुति अर्टिगा लगातार दूसरे महीने बिक्री में नंबर 1, देश में बिकने वाली ये हैं टॉप 10 कारें

Top 25 Selling Cars in India: अगर आप बेस्ट सेलिंग कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही ये भी जान सकेंगे कि सालाना और मंथली आधार किसकी बिक्री कितनी बढ़ी.

Top 25 Selling Cars in India: अगर आप बेस्ट सेलिंग कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही ये भी जान सकेंगे कि सालाना और मंथली आधार किसकी बिक्री कितनी बढ़ी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
top selling car in September 2024

Best Selling Car in October 2024: ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट.

Best Selling Car in India: देश में आज उगते सूरज के अर्घ के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व (Chhath Puja 2024) का समापन हो गया. अब शादियों का सीजन की धूम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी. इस दौरान अगर आप देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपकों बताएंगे की इस वक्त देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों के बार में, साथ ही सालाना और मंथली आधार पर कौन सी कार की कितनी बिक्री हुईं, यहां सभी डिटेल चेक कर सकते हैं. 

मारुति अर्टिगा लगातार दूसरे महीने बिक्री में नंबर 1

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति अर्टिगा लगातार दूसरे महीने देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. अक्टूबर में देश के भीतर 18,785 गाड़ियां बिकी. जबकि एक साल पहले इसी महीने में 14,209 अर्टिगा बिकी थी. सालाना आधार पर मारुति अर्टिगा की बिक्री 32 फीसदी बढ़ गई है. 

Advertisment

Maruti ertiga

मंथली आधार पर बात करें तो इसकी बिक्री में 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर 2024 में कुल 17441 अर्टिगा कारें बिक्री थी. अर्टिगा के अलावा टॉप 10 लिस्ट में शामिल स्विफ्ट, क्रेटा और ब्रेजा भी लगातार दूसरे महीने दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर रही.

ब्रांड और मॉडलअक्टूबर 24अक्टूबर 23सालाना चेंजसितंबर 2024मंथली चेंजसेगमेंट
Maruti Suzuki Ertiga18,78514,20932%174417.7%MUV
Maruti Suzuki Swift17,53920,598-15%162418%Hatchback
Hyundai Creta17,49713,07734%1590210%SUV
Maruti Suzuki Brezza16565160503%153228%SUV
Maruti Suzuki Fronx164191135745%13874 (7)15%SUV
Maruti Suzuki Baleno1608216594-3%14292 (6)12.6%Hatchback
Tata Punch15740153173%13711 (8)15,8%SUV
Mahindra Scorpio156771357815%14438 (5)8.58%SUV
Tata Nexon1475916887-13%

11470 (11)

28.67%SUV
Maruti Suzuki Grand Vitara140831083430%10267 (14)31.64%SUV

Maruti Suzuki Swift

Maruti suzuki Swift hatchback

अक्टूबर 2024 में देश के भीतर 17,539 स्विफ्ट बिकी. एक साल पहले इसी अवधि में 20,598 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर स्विफ्ट की बिक्री 15 फीसदी घट गई है. मंथली आधार पर इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.

Also read : EICMA 2024: इटली शो में KTM 390 Adventure, Hero XPulse 210 जैसी गाड़ियों का दिखा जलवा, भारत में जल्द ये टॉप 5 बाइक्स आएंगी नजर

Hyundai Creta

Hyundai-Creta-N-Line-2

पिछले महीने भारतीय बाजार में 17,497 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर रही. पिछले साल इसी अवधि में 13,077 क्रेटा बिकी थी. सालाना आधार पर क्रेटा की बिक्री 34 फीसदी बढ़ गई है. मंथली आधार पर भी बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Also read : Sebi New Proposal : म्यूचुअल फंड्स पर लागू 'स्किन इन द गेम' रूल्स में बड़े बदलावों का प्रस्ताव, सेबी की इस पहल का क्या है मतलब?

Maruti Suzuki Brezza

maruti-suzuki-brezza rival nexon

अक्टूबर 2024 में 16565 मारुति ब्रेजा बिकी. एक साल पहले इसी अवधि में 16050 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है.

Cars Best Selling Car Best Selling SUV