scorecardresearch

MG COMET EV: सुनील शेट्टी ने खरीदी पहली इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 230 किमी, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी गैराज में MG COMET EV शामिल की है. इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में कीमत 7.98 लाख से 10.63 लाख के बीच है.

सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी गैराज में MG COMET EV शामिल की है. इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में कीमत 7.98 लाख से 10.63 लाख के बीच है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Suniel Shetty First Electric Car

MG Comet EV: बालीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी अब कई कई लक्जरी गाड़ियों के अलावा एक मिनी ई-कार के मालिक बन गए हैं. (Photo : Insta/Suniel.Shetty)

Suniel Shetty First Electric Car: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में वह एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के साथ नजर आ रहे हैं. खुद एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बीते दिन तस्वीर से शेयर की. उसके बाद एमजी मोटर इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म से मिनी ई-कार के सहारे खड़े एक्टर की तस्वीर को रिपोस्ट किया.

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के गैराज में मर्सिडीज बेंज GLS 350D, हमर H2, BMW X5, लैंड रोवर डिफेंडर 110 जैसी तमाम लग्जरी कारों के बीच अब एक मिनी इलेक्ट्रिक कार खड़ी है. अब वह एक कम कीमत वाली ई-कार के मालिक भी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी ने जिस पहली इलेक्ट्रिक कार की फोटो शेयर की है उसका नाम एमजी कॉमेट ईवी (MG COMET EV) है. उन्होंने शेयर फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ये मेरी पहली MG COMET EV है, इसे प्यार कीजिए.

Advertisment

भारतीय बाजार में ये ई-कार कितनी कीमत में उपलब्ध है और इसमें क्या खूबियां शामिल हैं. इन सभी जरूरी पहलुओं पर आइए एक नजर डालते हैं.

Also Read : Online Car Buying Tips: नई कार की खरीदारी ऑनलाइन करते वक्त इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

MG COMET EV: कीमत

एम मोटर की मिनी ई-कार भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट- पेस (Pace), प्ले (Play) और प्लश (Plush) में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू है. MG COMET EV के टॉप वेरिएंट को 10.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है.

MG COMET EV: बैटरी, चार्जिंग टाइम और रेंज

इस साल अप्रैल में लॉन्च हुई एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh कैपेसिटी की लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. रेगुलर AC चार्जर के इस्तेमाल से मिनी कॉमेट ईवी को 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये मिनी ई-कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर रेंज देगी. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 42 bhp का पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस ईवी को अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. 

Also Read : Citroen C3X टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार Tata Curvv को देगी टक्कर

MG COMET EV: फीचर और मुकाबला

एमजी कॉमेट ईवी में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें डुअल 10.25 इंच का इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप विद वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और की-लेस एंट्री शामिल हैं. सेफ्टी फीचर के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत के ईवी सेगमेंट में एमजी कॉमेट का मुकाबला सीधे तौर पर किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल से नहीं है. हालांकि कम कीमल वाली ये इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो, सिट्रोएन eC3 जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

Electric Cars Suniel Shetty Mg Motor India