scorecardresearch

Citroen C3X टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार Tata Curvv को देगी टक्कर

कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन नए साल की पहली छमाही में अपनी अपकमिंग C3X कार को लॉन्च कर सकती है. भारत में लॉन्च के बाद नई सिट्रोएन कार अपकमिंग Tata Curvv को कड़ी टक्कर देगी.

कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन नए साल की पहली छमाही में अपनी अपकमिंग C3X कार को लॉन्च कर सकती है. भारत में लॉन्च के बाद नई सिट्रोएन कार अपकमिंग Tata Curvv को कड़ी टक्कर देगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Citroen C3X spied testing

कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन अब अपने C3 रेंज को एक और मॉडल के साथ विस्तारित करने की योजना बना रही है.

Citroen C3X spied Testing: सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) के साथ भारत में कदम रखा था. यह कार काफी हद तक खरीदारों के प्रीमियम सेगमेंट को पूरा करती थी. कंपनी ने अगले तीन लॉन्च सभी सेगमेंट के लोंगों के लिए किए. जिनमें सी3 क्रॉस हैचबैक (Citroen C3 cross hatchback), इसकी इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 और मिड-साइज C3 एयरक्रॉस शामिल रहे.

तीनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म CMP पर आधारित हैं जिसे खास तौर पर भारत जैसे विकासशील बाजारों के लिए डिजाइन किया गया है. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन अब अपने C3 रेंज को एक और मॉडल के साथ विस्तारित करने की योजना बना रही है. कार निर्माता की ओर से पेश किए जाने वाले मॉडल का नाम संभवतः C3X होगा. हाल ही में कुछ मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान यह अपकमिंग कार नजर (Citroen C3X spied testing) आई थी.

Advertisment

Also Read : दुनियाभर में 'सालार' का जलवा, तीन दिन में कलेक्शन 400 करोड़ के करीब, पहले वीकेंड में 'जवान' से रह गई पीछे

Citroen C3X: आर्किटेक्चर और डिजाइन

सिट्रोएन C3 रेंज में शामिल मॉडल्स की तरह अपकमिंग C3X कार भी CMP आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. कार निर्माता सिट्रोएन के अपकमिंग मॉडल को C3 लाइनअप में शामिल बाकी कार से जो अलग करता है वह है इसकी डिज़ाइन. कार के फेसिया में ट्राइएंगुलर हेडलैंप, स्लीक LED DRLs और सिट्रॉएन लोगो के साथ इंटरकनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप जैसे स्टाइलिंग क्यूज बाकी मॉडल्स की तरह ही रहेंगे, लेकिन अपकमिंग कार की प्रोफाइल पूरी तरह से अलग होगी.

हाल ही में इंटरनेट पर नजर आए स्पाई शॉट ने पुष्टि की है कि अपकमिंग सिट्रॉएन कार में शार्पली रिसाइडिंग रूफलाइन (sharply receding roofline) के साथ कूपे डिजाइन देखने को मिलेगा. इससे पहले मीडिया रिपोर्टों से पता चला था कि फ्रांसीसी कार निर्माता क्रॉसओवर सेडान कार पर काम कर रही है, जो मास-मार्केट सेगमेंट में कंपनी की पहली मॉडल होगी. हालांकि, इसकी उच्च सवारी रुख का मतलब है कि इसे कूपे SUV के रूप में टैग किया जा सकता है. इसकी उम्मीद अधिक है क्योंकि भारतीय बाजार में कार खरीदारों का झुकाव SUV सेगमेंट के गाडियों पर लगातार बढ़ती नजर आ रही है.

मस्कुलर फ्रंट बम्पर (muscular front bumpe) और थीक क्लैडिंग सपोर्ट (thick claddings support) के साथ प्रॉमिनेंट व्हील आर्च (prominent wheel arches) जैसी विजुअल हाइलाइट्स SUV डिजाइन दिए जाने की ओर इशारा करती हैं. अन्य हाइलाइट्स में रैपअराउंड टेललाइट्स, हेक्सागोनल फॉग लैंप हाउसिंग और फ्लैप-टाइप डोर हैंडल शामिल हैं.

Also Read : डंकी के कलेक्शन की रफ्तार दुनियाभर में बढ़ी, चौथे दिन 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Citroen C3X: फीचर और स्पेसिफिकेशन

अपकमिंग सिट्रोएन C3X (Upcoming Citroen C3X) का एंटीरियर लेआउट लगभग C3 एयरक्रॉस के जैसा ही होगा, जिसमें डैशबोर्ड के बीच में आयताकार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दोनों तरफ वर्टिकल एयर-कॉन वेंट्स होंगे. इसके अलावा इसमें वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 7 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.

बात करें कार के अंदरूनी हिस्से की तो सिट्रोएन C3X में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. यह इंजन 109 bhp का पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. लॉन्च के वक्त अपकमिंग कार के इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प दिया जा सकता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलने की भी उम्मीद है.

C3X मॉडल की कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि सिट्रोएन अपने अपकमिंग मॉडल को कैसे ब्रांड करती है. अगर यह एक सेडान कार है, तो C3X की कीमत बजट रेंज रखी जाएगी, वहीं अगर इसे कूपे SUV के रूप में टैग किया जाता है, तो सिट्रोएन इसके लिए प्रीमियम कीमत तय कर सकती है.

Citroen C3