/financial-express-hindi/media/post_banners/XyhKOT2SdGyRzU6GwGVs.jpg)
MG India launched ZS EV in India: एक बार फुल चार्ज होने पर ये 461 किमी की रेंज प्रदान करता है.
MG India launched ZS EV in India: एमजी इंडिया ने ADAS लेवल 2 फ़ंक्शन के साथ ZS EV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 27.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. हालांकि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है, ऐसे में इसके दाम आगे और बढ़ सकते हैं. ऑटोनॉमस लेवल-2, (ADAS) काफी प्रीमियम फीचर है. इस फीचर के इस्तेमाल से ड्राइविंग और स्मूथ हो जाता है. इस फीचर से गाड़ी को निर्देशित और कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है.
कंपनी का क्या है कहना?
एमजी जेडएस ईवी की ऑटोनॉमस लेवल 2 (ADAS) तकनीक संवेदनशीलता के तीन स्तरों (लो, मीडियम और हाई) पर काम करती है और चेतावनी के तीन स्तरों (हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल) पर काम करती है. गौरतलब है कि इसके मदद से यात्रियों का ड्राइविंग अनुभव और सिक्योरिटी काफी जाता है. सुइट में ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), स्पीड असिस्ट सिस्टम (एसएएस), लेन असिस्ट फंक्शंस और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) शामिल हैं. एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता के अनुसार, "विश्व स्तर पर सफल एमजी जेडएस ईवी ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) की शुरुआत के साथ सुरक्षा और सुविधा लाता है और यह टिकाऊ भविष्य के लिए एमजी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है."
फुल चार्ज पर मिलेगा 461 किमी का रेंज
अपडेटेड सिक्योरिटी फीचर्स के अलावा, एमजी जेडएस ईवी में चारों ओर एलईडी लाइटिंग, 17 इंच के पहिये और चार कलर ऑप्शन मिलते हैं- ग्लेज़ रेड, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट.अंदर, ZS EV में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं. ये गाड़ी 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 461 किमी की रेंज प्रदान करता है.