/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/65fVdpihepFG5E3fS9aj.jpg)
बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का दो नए वर्जन लॉन्च किया. (Express Drives)
New Bajaj Chetak Electric Scooter launched: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का दो नए वर्जन लॉन्च किया. लेटेस्ट बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.20 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के शुरूआती कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है. कंपनी के दोनों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 35 सीरीज़ के तहत आते हैं. बजाज के चेतक 35 सीरीज में दोनों नए मॉडल 3501, 3502 शामिल किए गए हैं. चेतक के क्लासिक लुक को बनाए रखते हुए नए वर्जन में अधिक स्टोरेज स्पेस दिया गया है.
अब भारतीय बाजार में नए बजाज चेतक के कई वेरिएंट उपलब्ध हैं. इनमें बेसिक से लेकर प्रीमियम मॉडल तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चेतक 3501 और 3502, दोनों मॉडल में 3.5 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज 153 किमी की दूरी तक करने में सक्षम हैं. कंपनी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम 73 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है.
वेरिएंट के हिसाब से कीमतें
भारतीय बाजार में 35 सीरीज नाम से जाने जाने वाले नए बजाज चेतक तीन वेरिएंट - 3501, 3502 और 3503 में उपलब्ध होंगे. नए वर्जन वाले चेतक में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ चेसिस और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट को अपडेट किया गया है. वेरिएंट की कीमतें यहां कीमतें चेक कर सकते हैं.
- बजाज चेतक 3501 - 1.27 लाख रुपये
- बजाज चेतक 3502 - 1.20 लाख रुपये
- बजाज चेतक 3503 - कीमतों की घोषणा जल्द की जाएगी