/financial-express-hindi/media/media_files/sznMvCoETxXm5t0JHVkJ.jpg)
1 जनवरी 2025 से किस कंपनी की गाड़ियां कितनी मंहगी हो रही हैं यहां एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: FE File)
Car Price Hike From January 1, 2025: साल के आखिरी महीने दिसंंबर में मारुति, टाटा मोटर्स महिंद्रा, हुंडई, किआ, स्कोडा समेत तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 1 जनवरी 2025 से बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी थी. अब इस लिस्ट में होंडा कार्स भी शामिल हो चुकी है. शुक्रवार को होंडा ने अपने सभी मॉडल की कीमतें नए साल से 2 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कार निर्माता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल ने कहा 1 जनवरी 2025 से होंडा की कारें 2 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि कच्चे माल की लागत और लॉजिस्टिक्स में लगातार बढ़ोतरी के चलते इसका छोटा सा भार नए साल से मूल्य संशोधन के जरिये ग्राहकों पर डाला जाएगा. होंडा भारतीय बाजार में अमेज, सिटी और एलिवेट जैसे मॉडल बेचती है.
होंडा के अलावा नए साल से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किआ, एमजी मोटर, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू से लेकर ऑडी तक की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं. 1 जनवरी 2025 से किस कंपनी की गाड़ियां कितनी मंहगी हो रही हैं यहां एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.
नए साल में 4% तक बढ़ जाएंगी मारुति की कीमतें
नए साल में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की कीमतें बढ़ने जा रही हैं. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी शुक्रवार को बताया था कि जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतें 4% तक की बढ़ जाएंगी. कंपनी ने लगातार बढ़ रही कच्चे माल की कीमत और ऑपरेशन कॉस्ट से निपटने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. मारुति ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, ईको, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बैलेनो, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, XL6 और इनविक्टो जैसी कारें बेचती है.
नए साल में 3% तक मंहगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी पूरे लाइनअप के गाड़ियों की कीमतों में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की, जिसमें इलेक्ट्रिक कार और फ्यूल इंजन से चलने वाले मॉडल, दोनों शामिल हैं. हालांकि नए साल से कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होंगी. फिलहाल टाटा भारतीय बाजार में 13 मॉडल बेचती है, जिसमें 5 इलेक्ट्रिक कार - टियागो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी, नेक्सन ईवी और कर्व ईवी शामिल हैं.
1 जनवरी से महिंद्रा SUV की 3% तक बढ़ जाएगी कीमतें
1 जनवरी 2025 से महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV और कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बंढ़ने वाले हैं. कंपनी ने हाल में अपने एक बयान में बताया कि ऊंची महंगाई दर और बढ़ रही कमोडिटी लागत के चलने एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. कंपनी ने अतिरिक्त लागतों को यथासंभव वहन करने का कोशिश की है. हालांकि, बड़ी हुई लागत का एक हिस्सा ग्राहकों को पास करने की जरूरत थी. महिंद्रा के SUV लाइन-अप में फिलहाल Bolero, Bolero Neo, XUV 3XO, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, Scorpio-N, XUV700 मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी XUV400, BE और XEV 9e इलेक्ट्रिक कारें भी बेचती हैं.
हुंडई कारों की कीमतों में 25000 रु तक का इजाफा
हुंडई की कारें भी नए साल में महंगी होने वाली है. हाल में कार निर्माता की ओर से बताया गया कि 1 जनवरी 2025 से हुंडई कारों की कीमतें 25,000 रुपये तक बढ़ जाएंगी. बयान के मुताबिक कीमतों में इजाफा हुंडई मोटर इंडिया की अलग-अलग मॉडल वाहनों में किया जाएगा. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है. भारतीय कार बाजार में ग्राहको के लिए हुंडई की कई मॉडल उपलब्ध हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं- Grand i10 Nios, i20, i20 N Line, Aura, Verna, Exter, Venue, Venue N Line, Creta, Creta N Line, Alcazar, Tucson और इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5.
JSW MG Motor की कारें भी 3% तक होने वाली हैं महंगी
नए साल में एमजी की सभी गाड़ियों की कीमतों में 3% तक का इजाफा होने वाला है. ग्राहकों के लिए बाजार में एमजी की Comet EV, ZS EV, Windsor EV, Astor, Hector और Gloster जैसे मॉडल उपलब्ध हैं.
नए साल में लग्जरी कारें और हो जाएंगी महंगी
देश में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. नए साल में इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को और अधिक पैसों की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि हाल में दोनों कार निर्माताओं ने अपनी वाहनों की कीमतों में 3% फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू की तरह लक्जरी कार बनाने वाली ऑडी इंडिया ने भी इनपुट और परिवहन लागत में वृद्धि हवाला देते हुए अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 3 फीसदी तक की वृद्धि करने का फैसला लिया है.
किसकी कितनी बढ़ने वाली हैं कीमत
कार ब्रांड | कितनी बढ़ेंगी कीमत |
Maruti Suzuki | 4 फीसदी तक |
Tata Motors | 3 फीसदी तक |
Mahindra | 3 फीसदी तक |
Hyundai | 25,000 रुपये तक (मॉडल के आधार पर) |
Kia | 2 फीसदी तक |
Honda Cars | 2 फीसदी तक |
Skoda | 3 फीसदी तक |
MG Motor | 3 फीसदी तक |
Jeep, Citroen | 2 फीसदी तक |
Mercedes-Benz | 3 फीसदी तक |
BMW | 3 फीसदी तक |
Audi | 3 फीसदी तक |