/financial-express-hindi/media/media_files/CDe7hN9R7kJkJLIdiCBx.jpg)
ओला S1 के टॉप वेरिएंट की फुल चार्ज पर रेंज 195 किमी है जबकि अपडेटेड बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट की 126 किमी प्रति सिंगल चार्ज रेंज है.
बजाज ने हाल ही में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट के साथ पेश किया था. जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी का ये ई-स्कूटर दो वेरिएंट - अर्बेन (Urbane) और प्रीमियम (Premium) में उपलब्ध है. अपडेटेड बजाज ई-स्कूटर का बाजार में उपलब्ध एथर 450 रेंज और ओला S1 रेंज के ईवी से मुकाबला है. भारतीय बाजार में एथर और ओला, दोनों ब्रांड के ईवी काफी लोकप्रिय हैं. स्पेसिफिकेशन्स के मामले में नए चेतक के मुकाबले ओला S1 एयर और ओला S1 प्रो से कैसे अलग है. आइए एक नजर देखते हैं.
अपडेटेड बजाज चेतक
भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध बजाज चेतक ई-स्कूटर की डिजाइन क्लासिक है. दोनों के बॉडी को मेटल से तैयार किया गया है. ये बैटरी कैपेसिटी, फीचर और मैकेनिकल डिटेल के मामले में एक दूसरे से अलग हैं. अपडेटेड बजाज चेतक के अर्बन वेरिएंट में LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. यह वेरिएंट 2.9kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस है. सिंगल चार्ज पर ये वेरिएंट 113 किमी रेंज देने का दावा करता है.
वहीं अपडेटेड बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट में 3.2kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. एक बार फुल चार्ज पर प्रीमियम वेरिएंट 127 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है. इसे अधिकतम 73 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. प्रीमियम वेरिएंट में नेविगेशन के साथ अपडेटेड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फोन कनेक्टिविटी ऑप्शन, हिल होल्ड असिस्ट जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. चेतक अर्बन और प्रीमियम, दोनों वेरिएंट मानक और टेकपैक विकल्पों में उपलब्ध हैं, जो उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और कनेक्टिविटी के मामले में अधिक तकनीक प्रदान करते हैं.
ओला S1 रेंज
ओला S1 तीन वेरिएंट - S1X, S1 Air और S1 Pro में उपलब्ध है. इसके S1 एयर और S1 प्रो वेरिएंट का सीधा मुकाबला बजाज के नए चेतक से है. ओला का S1 रेंज अपडेटेड प्लेटफार्म पर आधारित है. इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है. ओला S1 एयर में 3kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि ओला S1 एयर एक बार फुल चार्ज पर अधिकतम 151 किमी का रेंज देने में सक्षम है. ओला S1 के एयर वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है.
ओला S1 रेंज में प्रो टॉप वेरिएंट है. लुक में टॉप वेरिएंट ओला S1 एयर के जैसा है. ओला S1 के प्रो वेरिएंट में 4kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर ये 195 किमी रेंज का दावा करता है. S1 प्रो में एक अतिरिक्त 'हाइपर' राइड मोड भी मिलता है. इसके अलावा इसमें 7-इंच टचस्क्रीन टीएफटी डैश, फोन कनेक्टिविटी जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं.
Bajaj Chetak vs Ola S1: स्पेसिफिकेशन चार्ट
ओला S1 अधिक रेंज देने में सक्षम है और इसमें अधिक फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं अपडेटेड बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी बेहतर है. दोनों ई-स्कूटर में से कोई भी एक बुरा विकल्प नहीं है.