/financial-express-hindi/media/media_files/IbkPsTYQ1Vkv6dJ2H4Z0.jpg)
Republic Day 2024: आज 8 जनवरी से टिकट का वितरण शुरू हो चुका है और 19 जनवरी तक उम्मीदवार टिकट बुक कर सकते हैं. (Image: X/@SpokespersonMoD)
भारत हर साल 26 जनवरी (26th January) को रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करता है. इस बार देश 26 जनवरी के दिन अपना 75वां रिपब्लिक डे (75th Republic Day) मनाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरो-शोर से चल रही हैं. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ (पूर्व नाम राजपथ) पर तमाम राज्यों की झाकियां निकलेंगी. इस दिन राजपथ की शोभा बढ़ाने के लिए भारत के सेनाओं की शौर्य प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.
राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए टिकट की जरूरत पड़ती है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से टिकट वितरित किया जाता है. अगर आप इस बार रिपब्लिक डे परेड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आज 8 जनवरी से टिकट का वितरण शुरू हो गया है और 19 जनवरी तक उम्मीदवार टिकट ले सकते हैं.
Also Read : टाटा पंच ई-कार के लिए बुकिंग जारी, लॉन्च से पहले जानिए वेरिएंट, रेंज, फीचर समेत हर डिटेल
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भरत भूषण बाबु ने रविवार 7 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि टिकट की बिक्री कल से शुरू हो जाएगी. आज से ऑनलाइन, ऑफलाइन और ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग की जा सकती है.
Get ready for Republic Day Celebrations as tickets go live tomorrow. Grab yours at https://t.co/KEAOQ0CaP0 or on the "Aamantran" app. Also, find them at offline booths 🇮🇳🌟
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) January 7, 2024
For more details, visit: https://t.co/jT0OTl2N0F#RepublicDayCeleberations#RepublicDay2024pic.twitter.com/WsxgzD9cWE
ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त आप जिस किसी के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं उसका विवरण गेस्ट लिस्ट में सुरक्षित कर लें. इसके लिए फोटो आईडी की जरूरत होगी. आधार कार्ड के अलावा अगर आप कोई और फोटो आईडी वोटर कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट डिटेल उपलब्ध कराते हैं तो गेस्ट लिस्ट में नाम सेव करते वक्त उसकी फोटो भी अपलोड करनी होगी.
ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक
रिपब्लिक डे परेड देखने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवार इस वेबसाइट aamantran.mod.gov.in के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर Aamantran ऐप के जरिए परेड देखने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. यहां तरीके दिए गए हैं.
सबसे पहले आमंत्रण वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे Register to Book Ticket या टिकट बुक करने के लिए पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें.
अब नाम, इमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्टर करें.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लॉग-इन करें इसके लिए मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. मोबाइल पर आए ओटीपी का डिटेल देकर लॉग-इन करें.
अब बुक टिकट विकल्प पर क्लिक करें और Republic Day Parade (26 जनवरी), BTR Full Dress Rehearsal (28 जनवरी), Beating The Retreat (29 जनवरी) तीनों में से किसी एक का चुनाव करें.
गेस्ट लिस्ट में सेव नाम का चयन, टिकट प्राइस का चयन और राजपथ के आप जिस भी साइड से परेड का नजारा देखना चाहतें हैं उसके लिए सॉउथ या नार्थ ब्लॉक कर चयन कर सकते हैं. टिकट की उपलब्धता सामने स्क्रीन पर नजर आ रही होगी.
ऑनलाइन भुगतान कर खुद और अपने करीबियों के लिए टिकट कनफर्म कर सकते हैं.
बता दें कि ऑनलाइन टिकट की बुकिंग हर रोज सुबह 9 बजे शुरू हो जाती है.
ऑफलाइन इन जगहों से खरीद सकते हैं टिकट
जो लोग ऑफलाइन माध्यम से रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए टिकट लेना चाहते हैं वे बूथ या काउंटर पर जाकर इसे खरीद सकते हैं. टिकट भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के यात्रा काउंटर्स, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर्स और दिल्ली में विभागीय बिक्री काउंटर्स सहित विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा, टिकट सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान, संसद भवन, संसद भवन रिसेप्शन कार्यालय और जनपथ पर भारत सरकार के पर्यटक कार्यालय के बूथों से खरीद सकते हैं. उम्मीदवारों को नसीहत है कि वे इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट जैसे ओरिजनल फोटो आईडी लेकर ऑफलाइन काउंटर/बूथ पर पहुंचे.