/financial-express-hindi/media/media_files/kFUSxjgoTw8nOo9rRTVR.jpg)
एनुअल फास्टैग पास 200 बार सफर तक के सफर के लिए वैलिड होगा. (Image: IE)
अगर आप अपनी कार से अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार इस साल अगस्त में कार, जीप, वैन जैसे निजी वाहनों के लिए नया FASTag एनुअल पास जारी करने की तैयारी कर रही है. यह पास सालभर के लिए वैलिड रहेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यह जानकारी दी है.
अपने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट के जरिए कंद्रीय मंत्री ने कहा - सरकार देशभर में FASTag आधारित एनुअल पास शुरू करने वाली है. इस पास की कीमत 3,000 रुपये होगी और यह योजना सिर्फ निजी कारों, जीपों और वैन के लिए लागू होगी.
Important Announcement 📢
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
🔹In a transformative step towards hassle-free highway travel, we are introducing a FASTag-based Annual Pass priced at ₹3,000, effective from 15th August 2025. Valid for one year from the date of activation or up to 200 trips—whichever comes…
15 अगस्त से जारी होगा फास्टैग एनुअल पास
कार, जीप, वैन जैसी नॉन कॉमर्शियल प्राइवेट गाड़ियों के लिए नया FASTag एनुअल पास इस साल 15 अगस्त से जारी होगा. यह एनुअल पास एक्टिवेशन डेट से एक साल तक या 200 टोल पास, जो भी पहले हो उसके लिए वैलिड रहेगा. इसके जरिए बार-बार टोल पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रियों को तेजी, सुविधा और बिना रुकावट के यात्रा एक्सपीरियंस मिलेगा.
60 किमी के दायरे में रोज सफर करने वालों को टोल से छुटकारा जल्द
गडकरी ने बताया कि यह नई सुविधा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए लाभकारी होगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में मौजूद टोल प्लाजा से रोजाना गुजरते हैं. कई जगहों पर स्थानीय लोग लंबे समय से टोल पर लगने वाले एक्स्ट्रा खर्च और ट्रैफिक से परेशान थे. यह पास उसी समस्या का समाधान करेगा.
कैसे मिलेगा एनुअल पास?
जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट्स पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यह एनुअल फास्टैग पास ऐक्टिवेट और रिन्यू किया जा सकेगा.
सरकार की नई एनुअल FASTag स्कीम के तहत निजी वाहन मालिक एक बार 3,000 रुपये का रिचार्ज कर देशभर के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार टोल चुकाए यात्रा कर सकेंगे. यह पास 1 साल या 200 ट्रिप्स तक (जो पहले हो) वैध रहेगा और मौजूदा FASTag सिस्टम में ही काम करेगा.
वैलिडिटी खत्म होने पर इसे रिन्यू कराया जा सकेगा. फिलहाल जो लोग 340 रुपये वाले मंथली पास लेते हैं, उन्हें साल में 4,080 रुपये खर्च करने होते हैं और वो पास सिर्फ एक टोल प्लाजा के लिए होता है. इसके मुकाबले यह नया एनुअल पास ज्यादा किफायती और पूरे देश में वैलिड रहेगा, जिससे यात्रा आसान और सस्ती होगी.