scorecardresearch

Force Gurkha 3 Door, महिंद्रा थार या मारुति जिम्नी, कौन सी SUV है बेहतर? कीमत, इंजन, फीचर देखकर करें फैसला

फोर्स मोटर्स की गुरखा SUV अब भारतीय बाजार में दो वर्जन में उपलब्ध है. अपडेटेड 3 डोर गुरखा SUV की कीमत 16.75 लाख (एक्स-शोरूम) और 5 डोर वर्जन की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

फोर्स मोटर्स की गुरखा SUV अब भारतीय बाजार में दो वर्जन में उपलब्ध है. अपडेटेड 3 डोर गुरखा SUV की कीमत 16.75 लाख (एक्स-शोरूम) और 5 डोर वर्जन की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Force Gurkha vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny

अगर आप इन तीनों में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कीमत, फीचर, इंजन और परफार्मेंस आधारित फर्क देखकर लेने का फैसला कर सकते हैं. (Image: Altered by FE)

New Force Gurkha 3 Door vs Mahindra Thar vs Maruti Suzuki Jimny: फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड 3 डोर गुरखा SUV पेश की. फेसलिफ्टेड फोर्स गुरखा 3 डोर SUV की कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. अपनी इस नई कार को वाहन निर्माता कंपनी ने कई बदलाव के साथ बाजार में लॉन्च की है. इसी के साथ कंपनी ने फोर्स गुरखा के 5 डोर वर्जन को भी (Force Gurkha 5 Door) उतारा है. नई 5 डोर फोर्स गुरखा थ्री रो सीटिंग अरेंजमेंट के साथ आती है. नई फोर्स गुरखा 3 डोर अपने सेगमेंट में महिंद्रा थार (Mahindra Thar ), मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. अगर आप इन तीनों में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कीमत, फीचर, इंजन और परफार्मेंस आधारित फर्क देखकर लेने का फैसला कर सकते हैं.

Force Gurkha vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny: कीमत

कीमत के मामले में फोर्स गुरखा SUV सबसे महंगी है. 3 डोर गुरखा की कीमत 16.75 लाख (एक्सशोरूम) और 5 डोर वर्जन की कीमत 18 लाख (एक्सशोरूम) है. हालांकि ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली थार डीजल के टॉप वेरिएंट की तुलना में सस्ती है.

Advertisment

Force Gurkha

(एक्स-शोरूम)

Mahindra Thar

(एक्स-शोरूम)

Maruti Jimny

(एक्स-शोरूम)

कीमत

16.75 लाख

18 लाख (5 डोर वर्जन)

11.25 लाख से 17.60 लाख तक12.74 लाख से 14.79 लाख तक

भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली थार डीजल की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं मारुति जिम्नी नई फोर्स गुरखा से भी सस्ती है. भारतीय बाजार में जिम्नी की कीमत 12.74 लाख से 14.79 लाख (एक्सशोरूम) के बीच है.

Also Read : New Maruti Swift: चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू, नई हैचबैक कार अगले हफ्ते होगी लॉन्च

Force Gurkha vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny: फीचर्स

अपडेटेड फोर्स गुरखा बाकी SUV के मुकाबले लुक के मामले में बेहद शानदार है. फीचर की बात करें तो इसमें अपडेटेड 7 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल और नया 9 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं. हालांकि, ये महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी द्वारा पेश की गई अन्य फीचर्स से कमतर है. जिम्नी 6 एयरबैग्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेललैंप्स वाशर, रियर डिफॉगर और प्रीमियम सॉउड सिस्टम से लैस है. महिंद्रा थार में भी 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कार प्ले जैसे तमाम फीचर मिलते है. हालांकि, नई फोर्स गुरखा अपने प्रतियोगियों से आगे है जहां यह सबसे अधिक मायने रखती है. इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी (water wading capacity) 700 मिमी है, जो थार से 50 मिमी अधिक है और जिम्नी की क्षमता से दोगुनी है.

Also Read : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी देश की पहली CNG बाइक, जानिए कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Force Gurkha vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny: डायमेंशन

नई फोर्स गुरखा लुक के मामले में महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से खासी अलग है और ये दोनों से हाईट के मामले में ऊंची है. लेटेस्ट गुरखा SUV की हाईट 2080 मिमी है जबकि थार 1844 मिमी और जिम्नी 1720 मिमी की है. इस हिसाब से गुरखा हाईट के मामले में थार से 225 मिमी और जिम्नी से 360 मिमी ऊंची है. यहां टेबल में सभी के डिटेल देख सकते हैं.

डायमेंशनForce GurkhaMahindra TharMaruti Jimny
लंबाई (मिमी)396539853985
ग्राउंड क्लीयरेंस (मिमी)233226210
व्हीलबेस (मिमी)240024502590
उचाई (मिमी)208018441720
चौड़ाई (मिमी)186518201645

नई फोर्स गुरखा में 18 इंच के व्हील लगे हैं. इसी साइज के पहिये थार में भी दिए गए हैं. लेकिन मारुति जिम्नी में 15 इंच के व्हील्स मिलते हैं.

Force Gurkha vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny: इंजन और परफार्मेंस

पावर और परफॉर्मेंस के मामले में भी नई फोर्स गुरखा अपने प्रतियोगियों पर भारी पड़ती है. फोर्स मोटर्स की ये SUV 2.6 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन सिर्फ एक ट्रांसमिशन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल के साथ 138bhp का पावर और 320 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी तुलना में, थार को पेट्रोल विकल्प के अलावा 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों विकल्प के साथ आता है. यह इंजन 130bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं जिम्नी में सिर्फ पेट्रोल विकल्प में उपलब्ध है. ट्रांसमिशन के लिए इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प के साथ जोड़ा गया है. इस कॉम्बिनेशन के साथ ये इंजन 103bhp पावर और 134Nm टॉर्क ही जनरेट कर पाता है.

Force Gurkha