scorecardresearch

New Maruti Swift: चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू, नई हैचबैक कार अगले हफ्ते होगी लॉन्च

New Maruti Swift Booking Begins: लॉन्च से पहले चौथी जनरेशन वाली मारुति सुजकी स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी की नई हैचबैक भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगी यहां डिटेल देख सकते है.

New Maruti Swift Booking Begins: लॉन्च से पहले चौथी जनरेशन वाली मारुति सुजकी स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी की नई हैचबैक भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगी यहां डिटेल देख सकते है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki Swift 4th Gen Hatchback

Fourth Gen Maruti Suzuki Swift: 9 मई को नई स्विफ्ट लॉन्च हो सकती है और डिलीवरी जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद है. (Image: Maruti Suzuki)

2024 Maruti Suzuki Swift booking begins: मारुति सुजुकी इसी महीने भारतीय बाजार में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई हैचबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. अब ग्राहक नई स्विफ्ट के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर यानी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं. कार निर्माता ने चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट की बुकिंग के लिए टोकन की कीमत 11,000 रुपये निर्धारित की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 9 मई को नई स्विफ्ट लॉन्च हो सकती है और डिलीवरी जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए गए एक पोस्ट में मारुति सुजुकी एरिना ने बुधवार (1 मई 2024) को नई स्विफ्ट के लिए बुकिंग खुलने की जानकारी दी. पोस्ट में कंपनी ने कहा कि नई स्विफ्ट के साथ ड्राइविंग के प्रति फिर से प्यार में पड़ने का समय आ गया है. 19 साल पहले, स्विफ्ट ने एक ड्राइविंग रिवोल्यूशन शुरू की थी और आज यह एक कल्चरल आईकन (cultural icon) है. 

Advertisment

Also Read : Upcoming Cars in May: मारुति सुजुकी से फोर्स गुरखा तक, मई में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

स्विफ्ट कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के मारुति सुजुकी एरिना शोरूम (ARENA) पर बिकती है. भारतीय बाजार में ये कार साल 2005 में पहली बार पेश की गई थी. उसके बाद 2011 में कंपनी दूसरी जनरेशन और 2018 में तीसरी जेनरेशन वाली स्विफ्ट पेश की थी. अब बाजार में आने वाली मारुति स्विफ्ट चौथी जनरेशन वाली होगी. ये जापान और ब्रिटेन जैसे बाजारों में पहले ही पेश की जा चुकी है. अब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस लिंक की मदद से भारतीय बाजार में स्विफ्ट के अब तक के सफर के बारे में डिटेल पढ़ सकते हैं.

Maruti Suzuki India