/financial-express-hindi/media/media_files/7HOwbgawO6ddWBpNVNXd.jpg)
Hero Splendor Plus Xtec 2.0, बजाज प्लैटिना और होंडा शाइन, तीनों की खूबियां यहां देखकर खरीदने का फैसला ले सकते हैं.
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 vs Honda Shine 100 vs Bajaj Platina: बाइक भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली ऑटो प्रोडक्ट है. बाइक बनाने वाली कंपनियों के लिए कम्यूटर सेगमेंट काफी अहम है. उनमें भी 100cc वाली बाइक सेगमेंट कंपनियों के लिए बेहद खास है. इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर टॉप पर है. अपने सेगमेंट में स्प्लेंडर का दबदबा बीते 30 सालों से कायम है.
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी प्रतिष्ठित स्प्लेंडर बाइक के लेटेस्ट वर्जन, Splendor+ XTEC 2.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दरअसल, स्प्लेंडर ने भारतीय बाजार में 30 साल की शानदार सफर पूरी कर ली. कंपनी ने 30वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए स्प्लेंडर को नए वर्जन में पेश किया. इसमें कई नए फीचर दिए गए हैं. 30वीं सालगिरह का प्रतीक के रूप में आई नई स्प्लेंडर Hero Splendor Plus Xtec 2.0 की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Also read : IPO 2024 : इस साल 73% आईपीओ ने कराई कमाई, 187% तक मिला रिटर्न, ​सिर्फ 8 स्टॉक लाल निशान में
100cc वाली हीरो की नई बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100 और बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) जैसी गाड़ियोें को कड़ी टक्कर देती है. बता दें कि स्प्लेंडर की तरह प्लैटिना और शाइन, दोनों ही बाइक्स अपनी-अपनी कंपनियों की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल हैं. अगर आप 100cc वाली नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज है कि बाजार उपलब्ध नई स्प्लेंडर, बजाज प्लैटिना और होंडा शाइन, तीनों में से आपके लिए बेहतर कौन है?, तो यहां बाइक्स की खूबियां देखकर खरीदने का फैसला ले सकते हैं.
New Hero Splendor vs competition: इंजन स्पेक्स और माइलेज
स्प्लेंडर, शाइन और प्लेटिना, तीनों बाइक्स में 100cc का सिंगल सिलिंडर एयर कुल्ड तकनीक आधारित इंजन मिलता है. तीनों बाइक्स के इंजन पावर और टार्क जनरेशन के मामले में लगभग बराबर हैं. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़े गए हैं. नीचे चार्ज में डिटेल देख सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन | स्प्लेंडर | शाइन | प्लेटिना |
डिसप्लेसमेंट | 97.2 cc | 98.9 cc | 102 cc |
पावर | 7.9 bhp | 7.2 bhp | 7.7 bhp |
टॉर्क | 8 Nm | 8 Nm | 8.3 Nm |
गियरबॉक्स | 4-Speed | 4-Speed | 4-Speed |
माइलेज | 60 kmpl | 68 kmpl | 73 kmpl |
पेपर पर प्लेटिना में सबसे बड़ा डिसप्लेसमेंट मिलता है जबकि स्प्लेंडर सबसे अधिक पावर बनाता है. ये सभी लगभग 8Nm का टार्क जनरेट करते हैं, हालांकि, प्लेटिना तीनों बाइक्स में सबसे अधिक माइलेज देती है.