/financial-express-hindi/media/post_banners/iigkzocZdh1bauzSZ4Ss.jpg)
निसान के नेटवर्क में अब देशभर में 267 टचप्वाइंट्स हो गए हैं, जिनमें 14 कस्टमर टचप्वाइंट्स हरियाणा और 9 तेलंगाना में हैं.
Nissan India Inaugurates Two New Showrooms, Now Company Offers 267 Touchpoints Across India: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने दो नए शोरूम की लॉन्च के साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है. कंपनी की तरफ से हरियाणा के करनाल और तेलंगाना के खम्मम में नया डीलरशिप और सर्विस वर्कशॉप लॉन्च किया गया है. इसी के साथ निसान के नेटवर्क में अब देशभर में 267 टचप्वाइंट्स हो गए हैं, जिनमें 14 कस्टमर टचप्वाइंट्स हरियाणा और 9 तेलंगाना में हैं.
इन प्रमुख शहरों में खुले निसान के कस्टमर टचप्वाइंट्स
निसान अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए फिजिटल यानी फिजिकल और डिजिटल (PHYGITAL) डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अपने कस्टमर टचप्वाइंट्स नेटवर्क में विस्तार कर ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के मकसद से 19 नए टचप्वाइंट्स ओपन किए जिनमें देश के अलग-अलग हिस्सों में 14 शोरूम और 5 सर्विस वर्कशॉप्स शामिल हैं. देश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों के कुछ प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, करनाल, इरोड, चेन्नई, होस्पेट, रिवाड़ी, भिवानी और खम्मम में भी ये टचप्वाइंट्स खोले गए है.
करनाल और खम्मम में खुला निसान का नया टचप्वाइंट्स
हरियाणा के करनाल में BA निसान का नया शोरूम और वर्कशॉप 119/4 केएम स्टोन जी टी रोड पर 19000 वर्क फीट एरिया में खोला गया है जिसमें एक बड़ा डिसप्ले सेंटर भी है. दूसरी तरफ तेलंगाना के खम्मम में VVC निसान शोरूम और वर्कशॉप को वीवीसी सर्कल, रोटरी नगर, वायरा रोड पर 6000 वर्ग फीट एरिया में खोला गया है. ये दोनों टचप्वाइंट्स ग्राहकों को सेल्स और सर्विस का बेहतर एक्सपीरिएंस देंगे.
इस पर निसान मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कस्टमर को बेहतर सर्विस उपलब्ध करना कंपनी की पहली वरीयता है और इसी के मद्देनज़र निसान धीरे-धीरे करके अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार कर कर रही और नए कस्टमर टचप्वाइंट्स ओपन कर रही है. उन्होंने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि ये सभी टचप्वाइंट्स ग्राहकों के साथ जुड़ाव को मजबूती देने के साथ-साथ उन्हें निसान ब्रांड का बेहतर एक्सपीरिएंस देंगे.