scorecardresearch

Nissan Price Cut: टाटा मोटर्स, ह्युंडई के बाद निसान ने घटाई अपनी कार की कीमत, किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचेंगे पैसे?

Nissan Magnite Price Cut: टाटा मोटर्स और ह्युंडई के बाद निसान ने भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट की कीमत 1 लाख रुपये तक घटा दी है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, लेकिन ग्राहक अभी से बुकिंग करा सकते हैं.

Nissan Magnite Price Cut: टाटा मोटर्स और ह्युंडई के बाद निसान ने भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट की कीमत 1 लाख रुपये तक घटा दी है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, लेकिन ग्राहक अभी से बुकिंग करा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NEW NISSAN MAGNITE

जीएसटी दरों में बदलाव का फायदा अब ग्राहकों को मिल रहा है. (Image: NISSAN Web)

Nissan Magnite Price Cut: टाटा मोटर्स और ह्युंडई के बाद अब निसान मोटर ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसकी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट अब 1 लाख रुपये तक सस्ती मिलेगी. यह फैसला सरकार द्वारा जीएसटी रेट में कटौती के बाद लिया गया है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जो नवरात्रि के पहले दिन से डिलीवरी पर प्रभावी रहेंगी. हालांकि ग्राहक नई दरों पर अभी से देशभर के अधिकृत निसान डीलरशिप पर बुकिंग करा सकते हैं.

किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचेंगे पैसे?

त्योहारी सीजन की आहट के बीच इस साल नई निसान मैग्नाइट खरीदने की प्लानिंग कर रहे ग्राहक देशभर में निसान के शोरूम पर अभी से नई दरों पर बुकिंग करा सकते हैं. जीएसटी दरों में बदलाव के बाद निसान मैग्नाइट VISIA MT वेरिएंट अब 6 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है. वहीं एन-कनेक्ट सीवीटी और कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी वेरिएंट्स की कीमत भी 10 लाख रुपये से कम हो गई है. इसके अलावा सीवीटी टेक्ना और टेक्ना+ वेरिएंट्स की कीमतों में क्रमशः 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये तक की कटौती की गई है.

Advertisment

नई निसान मैग्नाइट

वेरिएंट

रिवाइज्ड जीएससी से पहले कीमत

(28%+1% CESS)

रिवाइज्ड जीएससी लागू होने के बाद कीमत

MT VISIA

614,000

561,600

MT VISIA+

664,000

607,400

MT ACENTA

729,000

666,800

MT N-CONNECTA

797,000

729,000

MT KURO Edition

830,500

759,600

MT TEKNA

892,000

815,900

MT TEKNA+

927,000

848,000

EZ-Shift VISIA

674,500

616,900

EZ-Shift ACENTA

784,000

717,100

EZ-Shift N-CONNECTA

852,000

779,300

EZ-SHIFT KURO Edition

885,500

809,900

EZ-Shift TEKNA

947,000

866,200

EZ-Shift TEKNA+

982,000

898,200

Turbo MT N-CONNECTA

938,000

857,900

Turbo MT KURO Edition

971,500

888,600

Turbo MT TEKNA

1,018,000

931,100

Turbo MT TEKNA+

1,054,000

964,000

Turbo X-TRONIC CVT ACENTA

999,400

914,100

Turbo X-TRONIC CVT N-CONNECTA

1,053,000

963,100

Turbo CVT KURO Special Edition

1,086,500

993,800

Turbo X-TRONIC CVT TEKNA

1,140,000

1,042,700

Turbo X-TRONIC CVT TEKNA+

1,176,000

1,075,600

कंपनी ने ग्राहकों के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट किट भी सस्ती कर दी है. यह किट अब 71,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी, जिसमें 3,000 रुपये की अतिरिक्त बचत मिलेगी. यह किट सुरक्षा मानकों के साथ प्रमाणित है और अधिकृत फिटमेंट सेंटरों पर इंस्टॉल की जाएगी.

Also read : ITR Filing 2025 : आईटीआर भरने में हो गई गलती? डेडलाइन से पहले कैसे सुधारें, फुल गाइडलाइंस

पिछले हफ्ते टाटा मोटर्स ने अपनी तमाम कारों की कीमतें 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक घटाने की घोषणा की थी. इसी रविवार को ह्युंडई की ओर से विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियों पर 60,640 रुपये से लेकर 2,40,303 रुपये कीमतें कम करने का ऐलान किया गया. उससे पहले मारुति की ओर से संकेत दिया गया कि कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में लगभग 9% तक की कटौती कर सकती है.

निसान मैग्नाइट में मिलते हैं ये एडवांस फीचर्स

नई निसान मैग्नाइट अब सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के साथ उपलब्ध है. इसे जीएनसीएपी से एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में परफेक्ट स्कोर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 3-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. साथ ही, इसमें 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान भी दिया गया है.

अपनी अपील बढ़ाने के लिए कंपनी ने मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक एक्सटीरियर, रिफाइंड इंटीरियर और जापानी डिज़ाइन फिलॉसफी शामिल है. इसके अलावा टेक्ना, टेक्ना+ और एन-कनेक्ट वेरिएंट्स में नए मेटालिक ग्रे कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है.

निसान मैग्नाइट अब 65 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किफायती दाम, 20+ बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55+ सेफ्टी फीचर्स के चलते ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.

Nissan India Nissan Magnite Nissan