/financial-express-hindi/media/post_banners/GpInSl5JkwS8JNW1UkfC.jpg)
Norton Combat trademarked in India: नॉर्टन टीवीएस मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है (Pic: Norton Motorcycles)
Norton Combat trademarked in India: भारत में युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के क्रेज को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. इस गाड़ी की सफलता के बाद कई मोटर कंपनियां भारत में 250-700 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल बनाने पर जोर दे रही हैं. हालांकि होंडा और क्लासिक लीजेंड्स (जावा और येज़डी ब्रांडों के मालिक) जैसे स्थापित ब्रांड्स ने भी रॉयल एनफील्ड को पहले स्थान से हटाने के कई प्रयास किये हैं, लेकिन कोई भी इसके आगे टिक नहीं पाया है. दूसरी ओर, टीवीएस ने पिछले साल रोनिन को लॉन्च करके इस क्षेत्र में कदम रखा, हालांकि, इसके डिजाइन कथित तौर पर शानदार न होने की वजह से कंपनी कुछ ख़ास नहीं कर सकी. अब खबर आ रही है कि रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए भारत में नॉर्टन कॉम्बैट को ट्रेडमार्क कराया गया है.
TVS ने किया है नॉर्टन का अधिग्रहण
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन ने भारत में 'कॉम्बैट' नामक प्रोडक्ट के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है. प्रतिष्ठित ब्रांड टीवीएस मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसलिए भारत में नॉर्टन के लॉन्च होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. टीवीएस ने अप्रैल 2020 में 153 करोड़ रुपये में नॉर्टन का अधिग्रहण किया था. जब से टीवीएस ने नॉर्टन का अधिग्रहण किया है, तब से ब्रिटिश ब्रांड की पूरी लाइनअप में बदलाव किया गया है, जिसमें अब V4CR, V4SV और हाल ही में लॉन्च हुई कमांडो 961 भी शामिल हैं.
हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ पहले से इस सेगमेंट में मौजूद
अब तक, नॉर्टन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लोकप्रियता और मांग को देखते हुए भारत में इसे टीवीएस नॉर्टन ब्रांडिंग के साथ 400-500cc रेंज में लॉन्च करने की संभावना है. गौरतलब है कि इस सेगमेंट में हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी अधिक प्रीमियम मोटरसाइकिलें दबदबा बनाना चाह रही हैं. ऐसे में नॉर्टन की एंट्री भारतीय कंज्यूमर्स के लिए कई ऑप्शन खुलने की संभावना है. हालांकि केवल ट्रेडमार्क एप्लिकेशन लॉन्च की गारंटी नहीं देता है. लेकिन भारत और यूनाइटेड किंगडम की सरकारों के बीच व्यापार समझौते की चल रही बातचीत के चलते भविष्य में इसके लॉन्च होने की संभावना ज्यादा है.