/financial-express-hindi/media/media_files/1VujDWnpNFxlo3g5tptA.jpg)
Ferrato Disruptor electric bike : कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 129 किमी रेंज देगी.
ओकाया ईवी (Okaya EV) ने इस साल मार्च की शुरुआत में अपने नए प्रीमियम सब्सिडियरी ब्रांड फेराटो (Okaya EV) के लॉन्च की घोषणा की और अब इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी ने इस ब्रांड के तहत डिसरप्टर (Disruptor) नाम से पहली बाइक पेश की है. नई इलेक्ट्रिक बाइक ओकाया फेराटो डिसरप्टर (Okaya Ferrato Disruptor electric bike) की कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. लेटेस्ट ई-बाइक के लिए बुकिंग जारी है. फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी इस साल अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है.
नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग जारी है. ग्राहक ई-बाइक निर्माता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर दे सकते हैं. पहले 1000 ग्राहक सिर्फ 500 रुपये के टोकन प्राइस पर डिसरप्टर को बुक कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि डिसरप्टर को चलाने की लागत 25 पैसे प्रति किमी है.
Okaya Ferrato Disruptor EV: डिजाइन स्पेक्स और फीचर्स
फेराटो डिसरप्टर एक समकालीन फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखती है, जिसमें फ्रंट एप्रन के भीतर डबल एलईडी हेडलैंप सेटअप लगा हुआ है. बाकी विजुअल हाइलाइट्स देखें तो इसमें फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और फेयरिंग पर साइड स्कर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. नई इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जो ब्लैक कलर में आते हैं. ये बाइक तीन कलर विकल्प-रेड, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगी.
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग और फाइंड माई व्हीकल फंक्शनैलिटी वाली इंटीग्रेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलती है. ओकाया ईवी कंपनी ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर एक साउंड बॉक्स भी पेश कर रही है. साउंडबॉक्स पेट्रोल से चलने वाली बाइक तरह की आवाज निकालने में सक्षम होगी और इसकी मदद से पैदल चलने वालों राहगीरों और आसपास के वाहन सवार लोगों को अलर्ट किया जा सकेंगा.
Okaya Ferrato Disruptor EV: बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम
बाइक में 4 kWh कैपेसिटी की LFP बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक 129 किमी रेंज देने में सक्षण है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. बाइक निर्मात कंपनी ओकाया फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी दे रही है.
डिसरप्टर में पावर जनरेशन के लिए मिड माउंटेड परमानेंट मैगनेट मोटर दिया गया है. यह मोटर 3.3 kW से 6.37 3.3 kW तक ऑउटपुट देने में सक्षण होगा. इस पावर को चेन ड्राइव सिस्टम के माध्यम से बाइक के पिछले पहिये में ट्रासंफर किया जाता है. कंपनी का दावा है कि फेराटो ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को अधिकतम 380 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इसमें 3 राइड मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलते हैं. इसके अलावा, एक रिवर्स असिस्ट मोड भी है.