scorecardresearch

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने 8 नए स्कूटर किए लॉन्च, कीमत 79999 रुपये से शुरू

ओला इलेक्ट्रिक ने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर आधारित S1 ब्रांड वाले 8 नए मॉडल लॉन्च किए. जिनकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट को 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा सकेगा.

ओला इलेक्ट्रिक ने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर आधारित S1 ब्रांड वाले 8 नए मॉडल लॉन्च किए. जिनकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट को 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola Electric

Photograph: (Ola Electric web)

Ola Electric Launches new range of S1 Gen 3: ओला इलेक्ट्रिक ने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर आधारित S1 ब्रांड वाले 8 नए मॉडल लॉन्च किए. जिनकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट को 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा सकेगा. कंपनी का दावा है कि जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म प्रदर्शन, दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को अगले स्तर तक ले जाता है. पिछले जनरेशन मॉडलों के मुकाबले , जनरेशन-3 स्कूटर की अधिकतम ताकत में 20 फीसदी की वृद्धि, लागत में 11 फीसदी की कमी और रेंज में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.

किस मॉडल की कितनी है कीमत

जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटरों में S1 प्रो प्लस सीरीज में दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं. 5.3kWh वेरिएंट की 1,69,999 रुपये और 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है. प्रो प्लस की तरह एस1 प्रो सीरीज भी दो विकल्प में उपलब्ध हैं. जिनमें 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,34,999 और 3kWh वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये है.

Advertisment
मॉडलबैटरी कैपेसिटीएक्सशोरूम कीमत (रुपये)रेंजअधिकतम स्पीड0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में कितनी लेगा समयकब होगी डिलीवरी
Ola S1 Pro Gen 3
Ola S1 Pro+ 3rd Gen5.3kWh1,69,999320 km141 km/h2.1 sec10 जून 2025
S1 Pro+ 3rd Gen4kWh1,54,999242 km128 km/h2.3 sec20 फरवरी 2025
S1 Pro 3rd Gen4kWh1,34,999242 km125 km/h2.7 sec20 फरवरी 2025
S1 Pro 3rd Gen3kWh1,14,999176 km117 km/h2.7 sec20 फरवरी 2025
Ola S1 X Gen 3
S1 X+ 3rd Gen4kWh1,07,999242 km125 km/h2.7 sec20 फरवरी 2025
S1 X 3rd Gen4kWh99,999242 km123 km/h2.7 sec20 फरवरी 2025
S1 X 3rd Gen3kWh89,999176 km115 km/h3.1 sec20 फरवरी 2025
S1 X 3rd Gen2kWh79,999108 km101 km/h3.4 sec20 फरवरी 2025

इसी तरह ओला इलेक्ट्रिक ने जनरेशन 3 प्लेटफार्म आधारित S1 X सीरीज वाले 4 मॉडल पेश किए हैं. जिनकी कीमत 79,999 रुपये से 1,07,999 रुपये के बीच है. S1 X3rd Gen के बेस वेरिएंट (2kWh) की कीमत 79,999 रुपये, 3kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये और 4kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने 4kWh मॉडल की कीमत 1,07,999 रुपये निर्धारित की है.

जनरेशन 3 ई-स्कूटर परफामेंस में है शानदार

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैमेजिंग डायरेक्टर भविष अग्रवाल ने बयान में कहा कि कंपनी ने जनरेशन-2 स्कूटर के साथ हर कीमत सीरीज में सभी भारतीयों के लिए स्कूटर उपलब्ध कराए थे और अब हम जनरेशन-3 प्लेटफॉर्म वाले स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री को अगले मुकाम पर ले जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर दक्षता और खुद के लिए निर्धारित मानकों को नए सिरे से पेश कर रहा है, और यह उद्योग को एक बार फिर बदल देगा.

Also read: Rupee Hits Record Low: इकनॉमिक सर्वे से पहले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, क्या अब RBI करेगा गिरावट रोकने के उपाय?

जनरेशन 2 स्कूटर पर 35 हजार रुपये की छूट

कंपनी ने कहा कि वह ‘जनरेशन 3’ पर आधारित S1 स्कूटर के साथ अपने ‘जनरेशन 2’ आधारित स्कूटर की भी सेल जारी रखेगी. ओला ने कहा कि वह ‘जनरेशन 2’ स्कूटर पर 35,000 रुपये तक की छूट भी देगी. अब एस1 प्रो मॉडल की कीमत 1,14,999 रुपये हो जाएगी जबकि एस1 एक्स के 2kWh, 3kWh और 4kWh क्षमता वाले मॉडलों की कीमतें क्रमशः 69,999 रुपये, 79,999 रुपये और 89,999 रुपये से शुरू होंगी.

Ola Ola Electric Scooter