scorecardresearch

Ola e-Scooter December Discount: ओला ई-स्कूटर पर मिल रहा 20,000 रुपये का डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं फायदा

Ola Electric December Discount: ओला इलेक्ट्रिक इस महीने अपने ई-स्कूटर Ola S1 X+ को 20,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बेच रहा है. ग्राहकों के पास साल के आखिरी महीने में पैसे बचाने का बेहतर मौका है.

Ola Electric December Discount: ओला इलेक्ट्रिक इस महीने अपने ई-स्कूटर Ola S1 X+ को 20,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बेच रहा है. ग्राहकों के पास साल के आखिरी महीने में पैसे बचाने का बेहतर मौका है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ola E Scooter December Discount

Ola Electric Discount : ओला S1 X+ ई-स्कूटर की ऑरिजनल कीमत 1,09,999 रुपये है. लेकिन कंपनी साल के आखिरी महीने में इस ई-स्कूटर को 89,999 रुपये की कीमत में बेच रही है.

Ola S1 X+ prices slashed by Rs 20,000 : ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के ई-स्कूटर पर इस महीने भारी बचत करने का मौका है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में अपने ई-स्कूटर Ola S1 X+ पर 20,000 रुपये डिस्काउंट देने का एलान किया है. यह ऑफर कंपनी के 'दिसंबर टू रिमेम्बर' कैंपेन का हिस्सा है. इस कैंपेन के तहत ई-स्कूटर खरीदार 31 दिसंबर 2023 तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

ऐसे खरीदारी कर पास सकते हैं अतिरिक्त लाभ

ओला S1 X+ ई-स्कूटर की ऑरिजनल कीमत 1,09,999 रुपये है. इस महीने कंपनी की स्पेशल कैंपेन के तहत मिल रहे डिस्काउंट के बाद ओला S1 X+ को 89,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस साल के अंत की योजना के अलावा कंपनी अपने ई-स्कूटर को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड, डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 6.99 फीसदी ब्याज दर जैसे कई फाइनेसिंग विकल्प पर 5,000 रुपये तक की छूट के साथ बेच रही है.

Advertisment

Also Read: मारुति जिम्नी की 2 लाख रुपये तक घटी कीमत, सस्ती SUV महिंद्रा थार को कैसे देगी टक्कर, चेक डिटेल

Ola S1 X+ e-Scooter: बैटरी, चार्जिंग टाइम, रेंज और फीचर्स 

Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. इसमें पावर जनरेशन के लिए 6kW कैपेसिटी का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर यह ई-स्कूटर अधिकतम  151 किलोमीटर का रेंज (आईडीसी ) देता है. सिंगल चार्ज पर यह ई-स्कूटर इको मोड में लगभग 125 किमी रेंज का दावा है. नार्मल मोड में इसका रेंज 100 किमी है. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसे अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. 

बैटरी को 500 वॉट पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके 7.4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इसमें तीन राइड मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Ola Electric Scooter Ola Electric