/financial-express-hindi/media/media_files/B0UfKgVDAHaRnbNRFy0Q.jpg)
Ola S1 X के नए वेरिएंट रेंज में काफी बेहतर हैं और कीमत के मामले में सस्ते हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त ज्यादातर ग्राहक ईवी की रेंज और उनमें लगी बैटरी को लेकर चिंता करते हैं. इन दोनों ही सवालों का जबाव ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लेटेस्ट पेशकश के साथ दे दिया है. ईवी बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में बाजार में अपने S1 X मॉडल का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 190 किमी रेंज देने में सक्षम है. ईवी निर्माता ने इस नए ई-स्कूटर में लगी बैटरी को आठ साल की वारंटी के साथ पेश किया है.
भारतीय बाजार में ओला S1 X ई-स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) शुरु है. इसके टॉप वेरिएंट को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी के आधार पर ग्राहकों के लिए तीन विकल्प पेश किए हैं. नए ओला S1 X ई-स्कूटर में क्रमशः 4kWh कैपेसिटी, 3kWh कैपेसिटी और 2 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. इस आधार पर इन विकल्पों के ड्राइविंग रेंज भी अलग-अलग हैं.
कंपनी का दावा है कि 4kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस ओला S1 X स्कूटर सिंगल चार्ज पर 190 किमी ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं 3kWh कैपेसिटी और 2 kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस ओला S1 X स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर क्रमशः 143 किमी और 95 किमी रेंज देने में सक्षम है.
बेहतर रेंज वाले लेटेस्ट ओला S1 X ई-स्कूटर स्मार्ट कनेक्टेड जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं आइए जानते हैं विस्तार से..
Also Read : Xiaomi से लेकर Nothing Phone 2a तक, फरवरी में आने वाले शानदार फोन की लिस्ट
कीमत और डिलीवरी
नए ओला S1 X इलेक्ट्रिक में अधिक कैपेसिटी की बैटरी लगी है. यही कारण है कि कंपनी बेहतर ड्राइविंग रेंज का दावा कर रही है. बैटरी को लेकर हो रही चिंताओं का समाधान निकालते हुए कंपनी खरीदारों को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 साल या 80,000 किमी तक की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी के साथ बेचने का एलान किया है. तीनों नए स्कूटर की कीमत इस प्रकार है.
नया वेरिएंट बैटरी कीमत
ओला S1 X - 4kWh बैटरी - 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ओला S1 X - 3kWh बैटरी - 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
ओला S1 X - 2 kWh बैटरी - 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट की मुताबिक इन स्कूटर की डिलीवरी 4 अप्रैल 2024 तक संभवतः होनी है. डिलीवरी समयसीमा के इन शर्तों के अधीन है. भुगतान के एक ही दिन के भीतर अपेक्षित दस्तावेज़ अपलोड करना है. डेजिग्नेटेड फुलफीलमेंट सेंटर पर स्टॉक की उपलब्धता होनी चाहिए. खरीदारी के समय ओला से इंश्योरेंस खरीदा गया होना चाहिए. अगर लागू हो तो नजदीकी सेंटर से पिकअप करने का विकल्प चुना गया हो और फाइनेंसिंग के मामले में बैंक अप्रूवल के लिए अतिरिक्त समय लगेगा.
टॉप स्पीड और कलर विकल्प
4kWh और 3kWh बैटरी विकल्प वाले लेटेस्ट Ola S1X को अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. वहीं 2 kWh विकल्प की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है. बात करें रफ्तार पकड़ने की तो 4kWh और 3kWh बैटरी वाले विकल्प सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. जबकि 2 kWh विकल्प वाला ओला S1X के लिए यह समय 4.1 सेकेंड है. यह स्कूटर 7 कलर विकल्प में मौजूद है जिसमें रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर शामिल है.
बैटरी पर मिलेगी एक्सटेंडेड वारंटी
ओला इलेक्ट्रिक ने नए S1X के लॉन्च के अलावा एक्सटेंडेड वारंटी की घोषणा भी की है. जिसमें कंपनी ने 8 साल की वारंटी के अलावा एक्स्ट्रा वारंटी पैकेज को भी पेश किया है. इस पैकेज में दी जाने वाली एक्स्ट्रा वारंटी के तहत 1,25,000 किलोमीटर तक कवर होता है लेकिन इस पैकेज के लिए ग्राहकों को अगल से शुल्क देना होगा.