scorecardresearch

Xiaomi से लेकर Nothing Phone 2a तक, फरवरी में आने वाले शानदार फोन की लिस्ट

Upcoming Smartphones in February 2024: जनवरी की तरह इस महीने बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन लान्च होने वाले हैं. इस महीने आने वाले कुछ शानदार फोन की लिस्ट यहां देखिए.

Upcoming Smartphones in February 2024: जनवरी की तरह इस महीने बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन लान्च होने वाले हैं. इस महीने आने वाले कुछ शानदार फोन की लिस्ट यहां देखिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming Phone in Feb 2024

पिछले महीने की तरह ही फरवरी में भी iQOO, Honor, Nothing जैसी कंपनियों की ओर से नए डिवाइस लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.(Image Source: Xiaomi)

From Xiaomi 14 to Ultra Nothing Phone 2a, Smartphones expected in February 2024: जनवरी महीना स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए शानदार रहा. इस दौरान मिड रेंज रियलमी 12 (Realme 12) से लेकर प्रीमियम गैलेक्सी S24 (Galaxy S24) सीरीज तक के कई फोन लॉन्च हुए. अब बारी मौजूदा महीने की है. पिछले महीने की तरह ही फरवरी में भी iQOO, Honor, Nothing जैसी कंपनियों की ओर से नए डिवाइस लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बाजार में आने वाले फोन में Xiaomi 14 सीरीज से से लेकर Nothing Phone 2a तक शामिल हैं. फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले कुछ शानदार फोन की लिस्ट यहां देखिए.

Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra

इस महीने भारत में श्याओमी (Xiaomi) की ओर से Xiaomi 14 Ultra फोन पेश किया जा सकता है. पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह फोन Android 14 पर HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Advertisment

Xiaomi-14-Ultra

चीनी में पेश किए गए इस फोन में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलता है. इसमें 4,610mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Xiaomi 14 Ultra फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर व Leica का 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन की कीमत 80,000 रुपये के आसपास हो सकती है. वास्तविक कीमत जानने के लिए भारत में लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा.

Also Read : FPI: जनवरी में विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में डाले 19,800 करोड़, भारतीय शेयरों से 25,743 करोड़ निकाले

Honor X9b

HONOR X9B

Honor भारत में 15 फरवरी को एक नया फोन Honor X9B लॉन्च कर रहा है. भारत में कंपनी का यह दूसरा फोन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस होगा. Android 13 पर आधार यह फोन MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके ग्लोबल वेरिएंट में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन मिलता है, जिसमें 108MP कैमरा और 5,800mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. फोन निर्माता कंपनी का दावा है कि Honor X9B में 'अनब्रेकेबल कर्व्ड डिस्प्ले' होगा और ये स्लिम प्रोफाइल होगा. ग्लोबल वर्जन के हिसाब से नए फोन की कीमत 40,000 रुपये के रेंज में होने का अनुमान है.

iQOO Neo 9 Pro

iQOO की ओर से बताया गया है कि भारत में 22 फरवरी को iQOO Neo 9 Pro फोन लॉन्च होने वाला है. अमेजन के अनुसार अपकमिंग फोन प्रीमियम Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा.

iQOO Neo 9 Pro Amazon

अमेजन पर दावा किया गया है कि नए iQOO Neo 9 Pro फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX920) होगा और एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी साथ में लगा होगा. फोन में 5,160mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा Neo 9 Pro में ड्यूल-टोन लेदर बैक होगा. बात करें कीमत की तो iQOO Neo 9 Pro फोन 40,000 रुपये से कम बजट में आ सकता है.

Also Read : कंपनियों के तिमाही नतीजों, RBI के ब्याज दर फैसलों, ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Vivo V30 series

वीवो जल्द ग्लोबल मार्केट में Vivo V30 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वीवो फिलीपींस की वेबसाइट पर प्रोडक्ट का लिस्टिंग पेज लाइव कर दिया गया है. इस हैंडसेट में कर्व्ड स्क्रीन और होल-पंच कटआउट दिया गया है. वीवो V30 सीरीज के Vivo V30 Lite स्मार्टफोन को दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. भारत सहित ग्लोबल मार्केट में वीवो V30 और V30 Pro फोन लाने की उम्मीद है.

Nothing Phone 2a

नथिंग ने हाल ही में अपने अपकमिंग मिड-रेंज डिवाइस के नाम की पुष्टि की. Phone 2a को डब करते हुए कंपनी ने कहा कि Phone 1 के मुकाबले आने वाले फोन में कई नए फीचर मिलेंगे. हालांकि नथिंग ने अभी तक अपकमिंग Phone 2a के डिटेल नहीं बताया. जिसका कोडनेम 'एयरोडैक्टाइल' (Aerodactyl) है. उम्मीद है कि नए डिवाइस में कंपनी की चर्चित ग्लिफ इंटरफेस (Glyph interface) और कई शानदार फीचर मिलेंगे. फोन में Dimensity 7200 चिपसेट मिल सकता है. इसमें 67 इंच का AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है. कंपनी अपने आने वाले फोन की कीमत 30,000 से कम रख सकती है.

Vivo Xiaomi