scorecardresearch

Battle for number 1: ओला इलेक्ट्रिक ने फिर जीती नंबर 1 की जंग, बजाज ऑटो को किया पीछे

Best Electric Two Wheeler Seller: ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी 2025 में अपनी स्थिति को फिर से हासिल कर लिया है और अब यह नंबर एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है

Best Electric Two Wheeler Seller: ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी 2025 में अपनी स्थिति को फिर से हासिल कर लिया है और अब यह नंबर एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola Electric 2

बजाज ऑटो, जो दिसंबर 2024 में प्रमुख ईवी कंपनी थी, जनवरी 2025 में तीसरे स्थान पर गिर गई. Photograph: (Ola Electric )

Ola surges ahead of Bajaj in January 2025 : ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने शानदार वापसी की है. जनवरी 2025 में यह फिर से नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है. भारतीय स्टार्टअप को लेकर हाल में हुए हुई ढेरों आलोचनाओं के बाद भी ओला ने अपने विरोधियों को चुप करा दिया है और टीवीएस मोटर से टॉप पोजिशन छीन लिया है. दिसंबर 2024 में प्रमुख ईवी कंपनी रही बजाज ऑटो से ओला ने जंग जीतकर नंबर 1 का तमगा हासिल कर लिया है. जनवरी 2025 में बजाज ऑटो तीसरे स्थान पर आ गई. वाहन (VAHAN) डेटा के अनुसार, ओला ने जनवरी में 24,341 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 25 फीसदी हो गई.

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे लिए साल की शुरुआत बहुत प्रभावशाली रही है क्योंकि हम फिर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एक स्पष्ट नेता के रूप में उभरे हैं। जबकि हम इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमारी हाल ही में लॉन्च की गई जेन-3 पोर्टफोलियो ने भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के परफार्मेंस और भरोसे के नए मानक स्थापित किए हैं.

Advertisment

Also read : KCC 2025 : 5 लाख तक लोन पर 9% की जगह सिर्फ 4% लगेगा ब्याज, कैसे काम करता है ये क्रडिट कार्ड

ओला इलेक्ट्रिक अपने पोर्टफोलियो में जल्द करेगी विस्तार

ओला इलेक्ट्रिक ने 2024 में कुछ चुनौतियों का सामना करने के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी लीडरशिप बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. पूरे साल कंपनी को टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो जैसे प्रतियोगियों से मुकाबला करना पड़ा, जिन्होंने महत्वपूर्ण प्रगति की. सालाना आधार पर ओला का परफार्मेंस लगभग 25 फीसदी गिर गया, जो कंपनी के लिए कठिनाई को दर्शाता है.

Also read : Solar Car: भारत की पहली सोलर कार, वेरिएंट, कीमत, बैटरी, रेंज, फीचर समेत हर डिटेल

बुधवार को ओला बाइक होगी लॉन्च

हालांकि, ओला अब मजबूत वापसी कर रही है क्योंकि उसने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक बाइक, रोडस्टर रेंज, के लॉन्च की पुष्टि की है, जो 5 फरवरी को बेंगलुरु में आएगी. रोडस्टर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी — रोडस्टर, रोडस्टर एक्स, और रोडस्टर प्रो. रोडस्टर एक्स तीन बैटरी विकल्प - 2.5 kWh, 3.5 kWh, और 4.5 kWh के साथ आएगी.  मध्य स्तर का रोडस्टर 3.5 kWh, 4.5 kWh, और 6 kWh विकल्प प्रदान करेगा, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन रोडस्टर प्रो या तो 8 kWh या विशाल 16 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगा.

Ola Electric Bajaj Auto