/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/05/TFqYVDmha4jNp2YcgLJZ.jpg)
Royal Enfield Flying Flea C6: नई फ्लाइंग फ्लिया की बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन को लेकर रॉयल एनफील्ड की ओर से अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. (Image: Royal Enfield)
Royal Enfield electric bike breaks cover globally: रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया (Royal Enfield Flying Flea C6) के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयारियां कर रही है. हाल में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा हटाया. इलेक्ट्रिक बाइक का नाम फ्लाइंग फ्लिया द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना द्वारा इस्तेमाल की गई मशीन से इंस्पायर्ड है. इस अनोखी बाइक को बीते 7 से 8 सालों में तैयार किया गया. इटली में आयोजित EICMA 2024 मोटर शो के दौरान रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया के प्रोटोटाइप का ग्लोबल डेब्यू किया गया.
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक नए "L" प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और यह प्लेटफार्म भविष्य में आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल्स के लिए भी आधार बनेगा. बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रकि टू-व्हीलर बनाने वाली स्पेन की कंपनी स्टार्क फ्यूचर SL के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर रही है. हाल में रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया टेस्टिंग के दौरान बार्सिलोना की सड़कों पर नजर आई. अपकमिंग ई-बाइक में मिलने वाली खूबियों के बारे में यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया C6 में मिलेंगे ये फीचर्स
नई फ्लाइंग फ्लिया की बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन को लेकर रॉयल एनफील्ड की ओर से अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग बाइक कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे तमाम इलेक्ट्रिक फीचर से लैस होगी. इलेक्ट्रिक बाइक को घरेलू थ्री-पिन प्लग से भी चार्ज किया जा सकेगा.
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्लिया की बाजार में शुरुआत और उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आएगी. बताया जा रहा है कि फ्लाइंग फ्लिया का प्रोडक्शन मॉडल 2026 में किसी समय बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. रॉयल एनफील्ड इस महीने के अंत में आयोजित होने वाले अपने एन्युअल मोटरसाइकिल और म्यूजिक फेस्टिवल मोटोवर्स 2024 (Motoverse 2024) में फ्लाइंग फ्लिया इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस कर सकती है. ब्रांड ने फ्लाइंग फ्लिया ब्रांड के तहत अपनी दूसरी पेशकश की भी घोषणा की है, जो एक इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर होगी.