scorecardresearch

Royal Enfield Himalayan 450 का टीजर वीडियो जारी, नई एडवेंचर बाइक में हो सकती हैं ये खूबियां

Royal Enfield की नई एडवेंचर बाइक Himalayan 450 को अगले साल की शुरुआत में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

Royal Enfield की नई एडवेंचर बाइक Himalayan 450 को अगले साल की शुरुआत में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है.

Royal Enfield Himalayan 450: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Himalayan 450 का टीजर वीडियो जारी किया है. बता दें कि कंपनी ने इसी महीने भारत में Royal Enfield Hunter 350 को लॉन्च किया था. अब कंपनी बैक टू बैक अपनी दूसरी बाइक लॉन्च करने जा रही है. रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 को अगले साल की शुरुआत में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso: किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक की तुलना

टीजर वीडियो जारी

Advertisment

अपकमिंग Himalayan 450 का ऑफिशियल टीज़र कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. इस छोटे से वीडियो क्लिप से पता चलता है कि बाइक का वाटर क्रॉसिंग के साथ ऑफ-रोड टेरेन टेस्ट चल रहा है. इसके अलावा, वीडियो में आप हिमालयन 450 के ऑल-एलईडी हेडलैंप और एलईडी इंडिकेटर्स भी देख सकते हैं, जो अभी तक किसी भी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में नहीं है.

हो सकती है ये खूबियां

Royal Enfield Himalayan 450 में बिल्कुल नया 450cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा. हालांकि, पावर को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं. इसमें लगभग 40 बीएचपी और 45 एनएम पीक टॉर्क जनरेट होने की उम्मीद है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है. इस बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी संभावना है.

publive-image

BMW R 1250 RT, K 1600 सीरीज बाइक्स लॉन्च, कीमत 23.95 लाख, आखिर क्या है इनमें खास

हार्डवेयर की बात करें तो हिमालयन 450 में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक ऑफसेट मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा. इसमें स्पोक व्हील्स के साथ 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर टायर्स होने संभावना है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे. लॉन्च होने पर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर, Yezdi एडवेंचर बाइक्स से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Royal Enfield Auto Industry Bike