scorecardresearch

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतें 16,000 रुपये तक बढ़ी, वेरिएंट के आधार पर लिस्ट में चेक करें प्राइस

Royal Enfield Himalayan Price Hike: नए साल में रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर खत्म हो गया है. अब यह बाइक 16000 रुपये तक महंगी हो गई है.

Royal Enfield Himalayan Price Hike: नए साल में रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर खत्म हो गया है. अब यह बाइक 16000 रुपये तक महंगी हो गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Royal Enfield Himalayan First price hike.jpg

Himalayan Price Hike: पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 2.69 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर हिमालयन को लॉन्च किया था.

Royal Enfield Himalayan Price Hike: नए साल में रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) की कीमतें 16000 रुपये तक बढ़ गई हैं. बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में हिमालयन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. कुछ ही महीनों बाद अब बाइक निर्माता ने वेरिएंट के आधार पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 14,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक कीमतें बढ़ा दी है. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 2.69 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर हिमालयन को लॉन्च किया था. जैसे ही 2024 की शुरूआत हुई रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर खत्म हो गई.

नई हिमालयन कलर के आधार पर चार वेरिएंट में उपलब्ध है और कीमत बढ़ने के बाद सबसे सस्ती वेरिएंट रॉयल एनफील्ड हिमालयन काजा ब्राउन है. जिसकी अब कीमत 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट रॉयल एनफील्ड हिमालयम हैनले ब्लैक (Hanle Black) की कीमत 3 लाख रुपये के करीब हो गई है. वेरिएंट के आधार पर नीचे टेबल में कीमतें चेक कर सकते हैं.

वेरिएंट के आधार पर पुरानी और नई कीमतें

Advertisment

Royal Enfield Himalayan Price Hike

Also Read : Skoda Octavia facelift: ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट का टीजर जारी, जल्द दिखेगी सेडान कार की पूरी झलक

कीमत में वृद्धि के साथ हिमालयन अब ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से मंहगी हो गई है. हिमालयन ऑफ-रोड एक अधिक दमदार बाइक होने के साथ-साथ ढेरों फीचर भी ऑफर करती है. दाम बढ़ने के बाद अभी भी हिमालयन की कीमत अपनी प्राइमरी प्रतियोगी केटीएम 390 एडवेंचर की तुलना में काफी कम है. केटीएम 390 एडवेंचर एक क्विकर और फास्टर बाइक है, लेकिन हिमालयन को केटीएम ऑफ-रोड पर बढ़त हासिल है.

हिमालयन में मिलते हैं ये फीचर्स

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 450cc का इंजन मिलता है. रॉयल एनफील्ड के लाइन-अप में मिलने वाला ऐसा पहला इंजन है. बाइक में शोवा (Showa) का USD फॉर्क्स दिया गया है. इसमें राइड-बाय-वायर, पावर मोड, एबीएस और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड हिमालयन को और अधिक सक्षम बनाने के और ऑन-रोड या ऑफ-रोड चलने के लिए कई उपयुक्त एक्सेसरीज भी शामिल किए गए हैं.

Royal Enfield Himalayan