scorecardresearch

Skoda Octavia facelift: ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट का टीजर जारी, जल्द दिखेगी सेडान कार की पूरी झलक

फरवरी 2024 में टीजर स्कोडा ऑक्टाविया के फेसलिफ्ट वर्जन का ग्लोबल डेब्यू होना है. उससे पहले जारी टीजर में अपडेटेड ऑक्टाविया की आंशिक झलक नजर आई है.

फरवरी 2024 में टीजर स्कोडा ऑक्टाविया के फेसलिफ्ट वर्जन का ग्लोबल डेब्यू होना है. उससे पहले जारी टीजर में अपडेटेड ऑक्टाविया की आंशिक झलक नजर आई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Skoda Octavia facelift

साल 2019 में स्कोडा ऑक्टाविया का ग्लोबल डेब्यू हुआ था. उसके बाद से फेसलिफ्ट वर्जन के साथ यह पहला मेजर अपडेट है.

Skoda Octavia facelift teased ahead of global debut on February 2024: स्कोडा ने फरवरी 2024 में ऑक्टाविया फेसलिफ्ट को टीज किया है. कार बनाने वाली कंपनी चेक (Czech) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल पर अपडेटेड प्रीमियम सेडान कार का एक टीजर वीडियो शेयर किया है. साल 2019 में चौथी पीढ़ी वाली ऑक्टाविया का ग्लोबल डेब्यू हुआ था. उसके बाद से यह मिड-साइज सेडान का पहला बड़ा अपडेट है.

यह चौथी पीढ़ी वाली स्कोडा ऑक्टेविया का पहला अहम अपडेट है. पिछले साल की शुरुआत में भारत में शेल्विस से बाहर चला (went off the shelves) गया था. हालांकि, उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ऑक्टेविया के फेसलिफ्ट के साथ भारतीय बाजार में इसकी वापसी होगी.

Advertisment

Also Read : नए साल में बदल गए UPI के ये नियम, अब यूजर इस एटीएम से निकाल सकेंगे कैश

स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट का टीजर हुआ जारी

टीजर में अपडेटेड सेडान कार की आंशिक झलक शेयर की गई है, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स के लिए एक नया डिजाइन मिलता दिख रहा है. इसमें स्कोडा ग्रिल का थोड़ा बड़ा सिग्नेचर दिया जा सकता है जैसा कि सुपर्ब (Superb) में देखा गया है. अन्य अपेक्षित विजुअल चेंजेज में नए फ्रंट और रियर बम्पर, अपडेटेड टेललाइट्स और पहियों का नया सेट शामिल है.

बात करें इंटीरियर्स की तो केबिन के अंदरूनी हिस्सों में भी कुछ महत्वपूर्ण संशोधन होने की उम्मीद है. सेडान- सुपर्ब से कई नए फीचर्स मिलने की संभावना है. इसमें 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, हेड्स-अप डिस्प्ले, हाई पावर आउटपुट वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप-सी सॉकेट और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर मिल सकते हैं.

Also Read : Top 5 finance changes in 2024: नए साल में फाइनेंस से जुड़े हुए ये अहम बदलाव, पूरी डिटेल चेक करें

फेसलिफ्टेड ऑक्टाविया में मिल सकता है ये इंजन विकल्प

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए स्कोडा ऑक्टाविया में कई इंजन विकल्प मिलते हैं. भारत में यह सेडान कार 1.5-लीटर या 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आएगी. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा. नई सुपर्ब और कोडिएक के लॉन्च के बाद स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में आएगी. प्रीमियम कार को स्कोडा के औरंगाबाद प्लांट में स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा.

Skoda