scorecardresearch

Royal Enfield Hunter 350 vs Jawa 42: कौन सी बाइक है बेस्ट, कीमत और फीचर्स से लेकर इंजन तक की तुलना

Hunter 350 vs Jawa 42: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक हंटर 350 मेट्रो रेबेल सीरीज की कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं, जावा 42 की कीमत 1.72 रुपये से 1.94 लाख रुपये के बीच है.

Hunter 350 vs Jawa 42: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक हंटर 350 मेट्रो रेबेल सीरीज की कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं, जावा 42 की कीमत 1.72 रुपये से 1.94 लाख रुपये के बीच है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Royal Enfield Hunter 350 vs Jawa 42

इस स्टोरी में हमने कीमत, डिजाइन, डायमेंशन, फीचर्स और इंजन स्पेक्स के आधार पर इन दोनों बाइक्स की तुलना की है.

Royal Enfield Hunter 350 vs Jawa 42 Comparison: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Royal Enfield ने अफनी एंट्री-लेवल बाइक Hunter 350 को हाल ही में लॉन्च किया है. नई Hunter 350 दो बेसिक वर्जन में उपलब्ध है - रेट्रो और मेट्रो. Royal Enfield की इस नई बाइक का मुकाबला Jawa 42 जैसे बाइक्स से है. इस स्टोरी में हमने कीमत, डिजाइन, डायमेंशन, फीचर्स और इंजन स्पेक्स के आधार पर इन दोनों बाइक्स की तुलना की है. आइए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स में कौन आपके लिए बेस्ट है.

Hunter 350 vs Jawa 42: कीमत

publive-image
Advertisment

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक हंटर 350 मेट्रो रेबेल सीरीज की कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं, जावा 42 की कीमत 1.72 रुपये से 1.94 लाख रुपये के बीच है. इस तरह, एंट्री-लेवल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो बाइक की कीमत जावा से 22,000 रुपये कम है. वहीं, टॉप-स्पेक रेबेल मेट्रो वर्जन, जावा के बेस वर्जन की तुलना में 4,000 रुपये सस्ता है. हालांकि, केवल कीमत के आधार पर आपको फैसला नहीं लेना चाहिए.

Mahindra ने 5 नई इलेक्ट्रिक SUV से हटाया पर्दा, 2024 में लॉन्च होगी XUV e8

Hunter 350 vs Jawa 42 – डिजाइन और डायमेंशन

डायमेंशनHunter 350Jawa 42
सीट हाइट800 mm765 mm
व्हीलबेस1,370 mm1,369 mm
वजन181 kg172 kg
ग्राउंड क्लियरेंस150.5 mm165 mm
फ्यूल कैपिसिटी13-लीटर14-लीटर

हंटर 350 में सिंगल हेडलाइट, ऑफ-सेट स्पीडोमीटर, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील्स, स्लीक फेंडर्स और इंजन कंपोनेंट्स के लिए ऑल-ब्लैक कलर स्कीम है. जावा 42 में फुल फेंडर, स्पोक व्हील और बहुत सारे चमकदार इंजन घटकों के साथ डिजाइन है. इसके टॉप वर्जन में RE हंटर के समान, ब्लैक-आउट इंजन कंपोनेंट मिलते हैं. डायमेंशन की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें सीट-ऊंचाई के अलावा, अधिकांश पहलुओं में समान हैं.

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, 5 नई इलेक्ट्रिक SUV से भी हटा पर्दा

Hunter 350 vs Jawa 42 – इक्विपमेंट और फीचर्स

publive-image

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायरों में 17-इंच के पहिए, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर में डुअल शॉक, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लैंप और ब्लिंकर मिलते हैं. Jawa 42 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील्स, डिस्क ब्रेक फ्रंट और रियर के साथ डुअल-चैनल ABS, हैलोजन हेडलाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे समान फीचर्स मिलते हैं. दोनों मोटरसाइकिलें फीचर्स के मामले में लगभग समान हैं और दोनों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं हैं.

Hunter 350 vs Jawa 42 – इंजन और गियरबॉक्स

दोनों मोटरसाइकिल सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं. हंटर को 350 सीसी यूनिट मिलती है जबकि जावा में 300 सीसी मोटर अलग-अलग कूलिंग मेथड्स के साथ मिलते हैं. रॉयल एनफील्ड हंटर में एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जबकि जावा में लिक्विड-कूल्ड मोटर है.

स्पेसिफिकेशनHunter 350Jawa 42
डिसप्लेसमेंट349 cc293 cc
पावर20.2 bhp27 bhp
टार्क27 Nm27 Nm
गियरबॉक्स5-speed6-speed

कंपनी के मुताबिक, हंटर 350 की तुलना में जावा में अधिक पावर है जबकि दोनों बाइक समान टॉर्क आउटपुट देते हैं. हालांकि, Jawa 42 का लिक्विड-कूल्ड मोटर बेहतर प्रदर्शन करता है क्योंकि इसमें इंजन के तापमान को प्रभावी ढंग से नियंत्रित रखा जाता है और अतिरिक्त गियर भी एक फायदा है.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Royal Enfield Auto Industry Bike