/financial-express-hindi/media/post_banners/xuGarIG1XUSLq3kd0jnC.jpg)
इस स्टोरी में हमने कीमत, डिजाइन, डायमेंशन, फीचर्स और इंजन स्पेक्स के आधार पर इन दोनों बाइक्स की तुलना की है.
Royal Enfield Hunter 350 vs Jawa 42 Comparison: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Royal Enfield ने अफनी एंट्री-लेवल बाइक Hunter 350 को हाल ही में लॉन्च किया है. नई Hunter 350 दो बेसिक वर्जन में उपलब्ध है - रेट्रो और मेट्रो. Royal Enfield की इस नई बाइक का मुकाबला Jawa 42 जैसे बाइक्स से है. इस स्टोरी में हमने कीमत, डिजाइन, डायमेंशन, फीचर्स और इंजन स्पेक्स के आधार पर इन दोनों बाइक्स की तुलना की है. आइए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स में कौन आपके लिए बेस्ट है.
Hunter 350 vs Jawa 42: कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक हंटर 350 मेट्रो रेबेल सीरीज की कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं, जावा 42 की कीमत 1.72 रुपये से 1.94 लाख रुपये के बीच है. इस तरह, एंट्री-लेवल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो बाइक की कीमत जावा से 22,000 रुपये कम है. वहीं, टॉप-स्पेक रेबेल मेट्रो वर्जन, जावा के बेस वर्जन की तुलना में 4,000 रुपये सस्ता है. हालांकि, केवल कीमत के आधार पर आपको फैसला नहीं लेना चाहिए.
Mahindra ने 5 नई इलेक्ट्रिक SUV से हटाया पर्दा, 2024 में लॉन्च होगी XUV e8
Hunter 350 vs Jawa 42 – डिजाइन और डायमेंशन
डायमेंशन | Hunter 350 | Jawa 42 |
सीट हाइट | 800 mm | 765 mm |
व्हीलबेस | 1,370 mm | 1,369 mm |
वजन | 181 kg | 172 kg |
ग्राउंड क्लियरेंस | 150.5 mm | 165 mm |
फ्यूल कैपिसिटी | 13-लीटर | 14-लीटर |
हंटर 350 में सिंगल हेडलाइट, ऑफ-सेट स्पीडोमीटर, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील्स, स्लीक फेंडर्स और इंजन कंपोनेंट्स के लिए ऑल-ब्लैक कलर स्कीम है. जावा 42 में फुल फेंडर, स्पोक व्हील और बहुत सारे चमकदार इंजन घटकों के साथ डिजाइन है. इसके टॉप वर्जन में RE हंटर के समान, ब्लैक-आउट इंजन कंपोनेंट मिलते हैं. डायमेंशन की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें सीट-ऊंचाई के अलावा, अधिकांश पहलुओं में समान हैं.
Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, 5 नई इलेक्ट्रिक SUV से भी हटा पर्दा
Hunter 350 vs Jawa 42 – इक्विपमेंट और फीचर्स
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायरों में 17-इंच के पहिए, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर में डुअल शॉक, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लैंप और ब्लिंकर मिलते हैं. Jawa 42 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील्स, डिस्क ब्रेक फ्रंट और रियर के साथ डुअल-चैनल ABS, हैलोजन हेडलाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे समान फीचर्स मिलते हैं. दोनों मोटरसाइकिलें फीचर्स के मामले में लगभग समान हैं और दोनों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं हैं.
Hunter 350 vs Jawa 42 – इंजन और गियरबॉक्स
दोनों मोटरसाइकिल सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं. हंटर को 350 सीसी यूनिट मिलती है जबकि जावा में 300 सीसी मोटर अलग-अलग कूलिंग मेथड्स के साथ मिलते हैं. रॉयल एनफील्ड हंटर में एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जबकि जावा में लिक्विड-कूल्ड मोटर है.
स्पेसिफिकेशन | Hunter 350 | Jawa 42 |
डिसप्लेसमेंट | 349 cc | 293 cc |
पावर | 20.2 bhp | 27 bhp |
टार्क | 27 Nm | 27 Nm |
गियरबॉक्स | 5-speed | 6-speed |
कंपनी के मुताबिक, हंटर 350 की तुलना में जावा में अधिक पावर है जबकि दोनों बाइक समान टॉर्क आउटपुट देते हैं. हालांकि, Jawa 42 का लिक्विड-कूल्ड मोटर बेहतर प्रदर्शन करता है क्योंकि इसमें इंजन के तापमान को प्रभावी ढंग से नियंत्रित रखा जाता है और अतिरिक्त गियर भी एक फायदा है.
(Article: Rajkamal Narayanan)